रेडियो डायग्नोसिस विभाग में नये ‘‘128 सलाइस जीई रेवोल्यूशन सीटी स्केनर का उद्घाटन

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आज जेएन मेडीकल काॅलेज के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में नये ‘‘128 सलाइस जीई रेवोल्यूशन सीटी स्केनर का उद्घाटन किया।

रेडियो डायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम खालिद ने बताया कि यह आधुनिकतम मशीन शक्तिशाली तथा तीव्र गति इमेजिंग टैक्नालोजी से सुसज्जित है जिससे रोग की बेहतर पहचान मे ंसहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि 128 सलाइस सीटी स्केन मशीन इमरजेंसी तथा ओपीडी दोनों के रोगियों के लिये प्रयोग में लाई जायेगी। इससे कार्डियोवेस्कूलर के रोगियों के लिये एक अधिक बेहतर ऐंजियोग्राम लिया जा सकेगा। इसके साथ ही सीटी ब्रेन ऐंजियोग्राफी तथा अन्य प्रकार की ऐंजियोग्राफी भी हो सकेगी।

उद्घाटन समारोह में सहकुलपति प्रो. एमएच बेग के साथ ही मेडीसन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एससी शर्मा, प्रो. इब्ने अहमद तथा डाॅ. शगुफ्ता वहाब तथा डाॅक्टर महताब अहमद सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक व रेजीडेंट चिकित्सक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments