शहीद हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान ने हलचल मचा दी

शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान तो दिया साध्वी प्रज्ञा ने, लेकिन फंस गई भाजपा

भारतीय जनता पार्टी अपने बनाए चक्रव्यूह में खुद ही फंस गई है. बम धमाके की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा के बयान ने भाजपा की फजीहत करा दी है. साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने भोपाल से अपना उम्मीदवार बनाया है. वे दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी लेकिन इससे पहले ही वे विवादों में फंसी और पार्टी को भी बैकफुट पर ला खड़ा किया. शहीदों और जवानों के नाम पर वोट मांगने वाले प्रधानमंत्री अपनी इस नई रंगरूट के बयान पर मौन हैं और मौन है भारतीय जनता पार्टी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे के ख़िलाफ़ विवादित बयान दिया है. शहीद हेमंत करकरे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान ने हलचल मचा दी है.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हेमंत करकरे ने उन्हें ग़लत तरीक़े से फंसाया. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एक अधिकारी ने हेमंत करकरे से उन्हें छोड़ने का कहा था लेकिन करकरे ने कहा था कि वे कुछ भी करेंगे, सबूत लाएंगे लेकिन साध्वी को नहीं छोड़ेंगे. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हेमंत करकरे का यह क़दम देशद्रोह था, धर्मविरुद्ध था. साध्वी बोलीं कि यह उसकी कुटिलता थी यह देशद्रोह था धर्मविरुद्ध था, वह मुझसे पूछता था कि क्या मुझे सच के लिए भगवान के पास जाना होगा, तो मैंने कहा था कि आपको जरूरत है तो जाइए. सभा में साध्वी ने कहा कि मैंने उसे कहा था तेरा सर्वनाश होगा, उसने मुझे गालियां दी थीं. जिस दिन मैं गई तो उसके यहां सूतक लगा था और जब उसे आतंकियों ने मारा तो सूतक खत्म हुआ.
हेमंत करकरे मुंबई में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए थे. इसके अलावा जिस केस में साध्वी प्रज्ञा आरोपी थीं, उस मालेगांव सीरियल धमाके की जांच इनके पास ही थी. हालांकि, उनकी चार्जशीट पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल लोकसभा सीट से उतारा है. प्रज्ञा ठाकुर और दिग्विजय सिंह के खिलाफ पहले भी कई बार निशाना साध चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद शब्द कहना गलत है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप दिग्विजय के हिंदू आतंकवाद कहने पर उन्हें घेरेंगी,
भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद जो उन्होंने कहा है, यह उनकी जो बात है वह निश्चित रूप से गलत है. लेकिन दिग्विजय को घेरने के चक्कर में फिलहाल तो प्रज्ञा ठाकुर ही घिर गईं हैं. भाजपा फिलहाल सवालों से भाग रही है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष तक सवाल उठा रहा है कि हेमंत करकरे की शहादत का अपमान कैसे कोई कर सकता है. सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी पार्टी को घेरते हुए हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे का वह इंटरव्यू साझा किया जा रहा है जिसमें उन्होंने हेमंत की शहादत पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे :साभार फजल मालिक 

Post a Comment

0 Comments