आज पृथ्वी पर जो भी प्रदूषण दिखलाई पड़ रहा है उसका कारण हमारे द्वारा अत्यधिक वृक्षों का कटान, पोखरों-तालाबों पर अवैध कब्जे व अत्याधिक मात्रा में पोलीथिन, कीट-नाशक दवाइयों आदि का प्रयोग

अलीगढ़ /ग्रीष्म-काल में पक्षियों का संरक्षण करने हेतु समाजिक संगठन आहुति द्वारा पक्षियों के जल पीने हेतु मिट्टी के जल पात्रों के वितरण का प्रथम कार्यक्रम अलीगढ महानगर के आगरा रोड आवास विकास कॉलोनी स्थित विवेकानंद पार्क पर भव्य रूप में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित अलीगढ विकास प्राधिकरण के सचिव ई० डी० एस०भदौरिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पृथ्वी पर जो भी प्रदूषण दिखलाई पड़ रहा है उसका कारण हमारे द्वारा अत्यधिक वृक्षों का कटान, पोखरों-तालाबों पर अवैध कब्जे व अत्याधिक मात्रा में पोलीथिन, कीट-नाशक दवाइयों आदि का प्रयोग है. उन्होंने आहुति संगठन के कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमें वृक्षों व पक्षियों का संरक्षण करना ही होगा.
इस अवसर पर आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि पक्षियों को पेयजल पात्रों का वितरण अनेक वर्षों से कर रही है.ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके संगठन समाज को प्रकृति के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना है. अपनी अप्राकृतिक जीवन- शैली से हम स्वयं आत्मघाती हो रहे है और सम्पूर्ण पृथ्वी को विनाश की ओर धकेल रहे हैं. हमें इस प्रवत्ति से बचना होगा.
आहुति महासचिव रवीन्द्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय ने आगामी वर्षा ऋतू हेतु उपस्थित जनों से वृक्षारोपण हेतु प्रस्ताव बना कर देने की अपील की ताकि महानगर में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जा सकें. उन्होंने कहा कि महानगर में वृक्षों की संख्या बहुत कम है, सभी नागरिकों को इस दिशा में अथक प्रयास करने होंगे.
मुख्य संयोजक अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों को 138 जल पात्रों का वतरण किया गया और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा, अभी 800 जल पात्रों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मुकेश सिंघल लिम्का, सह संयोजक पं० गोपाल शर्मा, हंसपाल गुप्ता, शैलेन्द्र वार्ष्णेय, कु० निधि शर्मा, कु० प्रगति चौहान विकास मोहन भगत जी, वार्ष्णेय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ० विपिन चंद वार्ष्णेय, विनोद महेश्वरी, राम कुमार सदानी, रोहिताश्व गुप्ता, सूरजभान सिंह बघेल, श्रीमती सुधा गुप्ता, मोहन पाल, मनोज कुमार , विवेक राठी, सुनीता अग्रवाल, उषा शर्मा , शकुन्तला शर्मा, सुनीता शर्मा, जयश्री शर्मा, लाजवंती शर्मा, सुशीला देवी, प्रभा भटनागर, एडवोकेट हरीश शर्मा, कांति मित्तल आदि सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक व गणमान्य जन उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments