संत फिदेलिश स्कूल में संतफिदेलिश दिवस मनाया

अलीगढ़। महानगर के जी. टी. रोड़ स्थित खेड़ा खुश खबर में संत फिदलिस स्कूल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "संत फिदलिस दिवस" मनाया गया। संत फिदलिस दिवस उस महान संत फिदलिस की याद में मनाया गया जिन्होंने जीवन भर मानव सेवा को ही अपना कार्य समझा और मानव सेवा करते-करते अपना बलिदान दे दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद फादर मून लाज्रूम दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक फादर सनी कुट्टूर, फादर ग्रेगरी, प्रधानाचार्य फादर सुरेश डिसूजा, हैडमिस्ट्रैस सिस्टर नाताला, ब्रदर स्वपनिल डाबरे, अध्यापिका पल्लवी यदुवंशी छात्र पार्थ साई व अभिभावक अजय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य के साथ की गई। छात्र कुबेर अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। छोटे-छोटे बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। महान संत फिदलिस की जीवन गाथा और उनके बलिदान को छोटे-छोटे बच्चों ने एक लघु नाटक के रूप में प्रस्तुत किया। और उनके जीवन शैली से अवगत कराया। मुख्य अतिथि फादर मून ने बच्चों को अवाॅर्ड तथा आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य छात्र और छात्रा के लिए कक्षा 4 (A) छात्र हृदय गुप्ता और 4 (C) की छात्र परी अग्रवाल का नाम घोषित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सुरेश डिसूजा ने सभी को इस दिन का महत्व बताया और सभी साथ अपने विचार साझा किए। आगामी सत्र में इस प्रकार उन्नति करने का आशीर्वाद प्रदान किया। सिस्टर नाटाल ने मोमेन्टो देकर मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।_

Post a Comment

0 Comments