अलीगढ़। बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गीता कपूर उर्फ गीता माँ ने शहर की बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को भविष्य की उम्मीद बता अपना आशीर्वाद दिया है। सिने टीवी बाल कलाकार हिमाद्री धीरज आगामी फ़िल्म व टीवी सीरियल स्क्रीन टैस्ट के लिए मुम्बई में हैं।जहां सोनी टीवी पर आने बाले प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो सुपर डांसर की ग्रैंड मास्टर गीता कपूर ने अपनी फैन व चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्री धीरज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।साथ ही कहा कि मेहनत हमेशा उन्नति की सीढ़ी का कार्य करती है, जिसके लिए कठिन परिश्रम जरूरी होता है। ज्ञात रहे कि अलीगढ़ की बेटी हिमाद्री महज़ ढाई वर्ष की उम्र से उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति देते आनें के साथ अब फ़िल्म व टीवी जगत में भाग्य आजमा रही हैं।बॉलीवुड जगत में अभय देओल की फिल्म ' मिसेज स्कूटर ' से पदार्पण करने के साथ फीचर फिल्म देसी रेसलर, फिर से शादी के अलावा कई शार्ट फिल्मों में मुख्य कलाकार के रूप में प्रतिभाग कर चुकी हैं। वहीं देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में 240 से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुकीं हैं।वर्तमान में वो इलाहाबाद से कथक नृत्य में पंचम वर्ष पूर्ण करने के साथ प्रभाकर की तैयारी कर रही हैं।हिमाद्री संत फिडेलिस स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा हैं।अलीगढ़ में कला जगत के लोगों ने हिमाद्री धीरज को बधाई दीं हैं।
0 Comments