भाईचारा सेवा समिति की बैठक संपन्न, विनय चौधरी बने प्रदेश मीडिया प्रभारी

हाथरस /सिकन्दराराव। तहसील परिसर स्थित मीटिंग हाल में भाईचारा सेवा समिति की
एक बैठक सम्पन्न हुर्इ। जिसकी अध्यक्षता कुंजबिहारी माहेष्वरी ने की तथा
संचालन मुकेश चौहान ने किया। बैठक में समिति के नवनियुक्त प्रांतीय
मीडिया प्रभारी विनय चतुर्वेदी का
पदाधिकारियों द्वारा फूलमालाऐं पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके
जोरदार स्वागत किया गया।
  मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने भाईचारा
सेवा समिति निरंतर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में समाज सेवा का कार्य कर
रही है। गरीब छात्रों, महिलाओं एवं बेसहारा लोगों की मदद करना, गरीब
लडकियों की शादी कराना तथा समाज में भार्इचारा स्थापित करना समिति का
उद्देष्य रहा है। यह एक अराजनैतिक संगठन है। जिससे सभी धर्म, जाति एवं
वगोर्ं के लोग जुडे हुए हैं।
प्रदेष मीडिया प्रभारी विनय चतुर्वेदी ने कहा कि भार्इचारा सेवा समिति
के बैनर तले समाज में व्याप्त बुरार्इयों को समाप्त करने तथा आपसी
सौहार्द का वातावरण बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। समिति गरीब, असहाय, बेरोजगार एवं
दबे कुचले लोगों के हक की लडार्इ लड रही है।
  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने सिकंदराराऊ तहसील अध्यक्ष पद पर
रितिक गुप्ता एवं महामंत्री अंकुष उपाध्याय को नियुक्त किये जाने की
घोशणा की तथा 15 दिन के अंदर नगर इकार्इ गठन करने के निर्देष दिये।
  स्वागत समारोह में डा. अंषुल सेंगर, मुकेश चौहान, सुरेश सैनी,
कुंजबिहारी माहेष्वरी, मौहम्मद सदर खां शोरवानी, मौहम्मद आरिफ खान, दिनेश
वाश्र्णेय, राजा ठाकुर, कृश्ण गोपाल पुण्ढीर, राजकुमार सुषील, नरेष
कष्यप, मनोज शर्मा, देवेन्द्र राजपूत, नीरज वाश्र्णेय, दिनेश कुमार एड.,
तेजवीर सिंह एड0, कामता प्रसाद शर्मा, संजीव भटनागर, नितिन माहेष्वरी,
परवेज रहमानी, नसीरूद्दीन शाह, सरदार परमजीत सिहं, समीद अंसारी, डा. असलम
खां, विजेन्द्र सिंह, अंकित अग्रवाल, विकास गुप्ता, असरूद्दीन शाह, आषीश
यादव, कुलवीर यादव, रिशभ पौरूश, हरेन्द्र यादव आदि प्रमुख थे।

Post a Comment

0 Comments