सि.राऊ । ग्रामीण क्षेत्रों मे मेलाओं का आयोजन अद्वितीय होने का अहसास कराता है , ग्रामीण भारत का सही परिदृश्य देखने को मिलता है इतना ही नहीं मेला से आपसी प्रेम,विश्वबन्धुत्व की भावना व भाईचारा अधिक मजबूत होता है उक्त विचार भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ,उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने ग्राम माधुरी मे मेले का फीता काटते हुए ब्यक्त किये आगे उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शांति, सद्भाव,प्रेम, भाईचारा मेला का आयोजन होने से बढ़ते है,ग्राम अंचल में बच्चों के मनोरंजन के खिलोने,झूला आकर्षक का केन्द्र बिन्दु होता है ।
आगे समिति के सलाहकार राजेश प्रबन्धक व राजेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम माधुरी का मेला प्राचीन है यहा क्षेत्र के निहालपुर,शेखगढी,खेमगढी,गोपालपुर,गंथरी शाहपुर,न.भूड,न.अदू,अगसौली,पचों,कचौरा आदि गाँवों के लोक मेला मे सहभागिता करते है ।समारोह की अध्यक्षता मनोज प्रधान अगसौली ने तथा संचालन मंगलसिंह लोधी ने किया ।
समारोह में राजेश यादव प्रबन्धक,राकेश कुमार,मुकेश कुमार,सुनहरी, राजेश यादव, अम्बरीष कुमार,मनोज, जयचन्द्र लोधी,जयराम वर्मा, दिवाकर,कालू,प्रमोद, कमल सिंह,नितिन, राजेश आदि लोग उपस्थित थे ।
आगे समिति के सलाहकार राजेश प्रबन्धक व राजेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम माधुरी का मेला प्राचीन है यहा क्षेत्र के निहालपुर,शेखगढी,खेमगढी,गोपालपुर,गंथरी शाहपुर,न.भूड,न.अदू,अगसौली,पचों,कचौरा आदि गाँवों के लोक मेला मे सहभागिता करते है ।समारोह की अध्यक्षता मनोज प्रधान अगसौली ने तथा संचालन मंगलसिंह लोधी ने किया ।
समारोह में राजेश यादव प्रबन्धक,राकेश कुमार,मुकेश कुमार,सुनहरी, राजेश यादव, अम्बरीष कुमार,मनोज, जयचन्द्र लोधी,जयराम वर्मा, दिवाकर,कालू,प्रमोद, कमल सिंह,नितिन, राजेश आदि लोग उपस्थित थे ।
0 Comments