श्री वार्ष्णेय मंदिर में हुआ 30 बुजुर्गों का सम्मानदोपहर में भंडारे में उमड़ी भीड़

अलीगढ़ /श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे 19 वें पाटोत्सव समारोह के अंतर्गत 22 अप्रैल 2019 सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से सजातीय बुजुर्गों का सम्मान किया गया। दोपहर में भंडारे में भीड़ उमड़ी ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री वार्ष्णेय मंदिर में 70 वर्ष से ऊपर के 30 बुजुर्गों का सम्मान श्री वार्ष्णेय मंदिर परिवार की ओर से शाल, पटका, मोतियों की माला, भागवत गीता, ज्ञान गंगा, छप्पन भोग का प्रसाद एवं चंदन तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों में श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले ,श्याम जी कपड़े वाले, उमेश सरकोंडा,दिनेश भट्टा वाले आदि ने परम पूज्य श्री अक्रूर जी महाराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  ।
विपिन राज गुप्ता ,विवेक गुप्ता ,दुर्गेश वार्ष्णेय , किरन वार्ष्णेय ,गिरीश वार्ष्णेय, सुनैना गुप्ता,कृष्ण कुमार सीटू आदि ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत का  पटका पहना कर किया ।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अनिल राज गुप्ता ने किया ।
दोपहर 1 बजे प्रारम्भ हुए भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Post a Comment

0 Comments