डा0 आसिम रिज़वी को प्रतिष्ठित इन्डो-केनेडियन शास्त्री पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप प्रदान की गई

Photo : डॉ. आसीम रिज़वी 
अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री विभाग के रिसर्च एसोसिएट डा0 आसिम रिज़वी को प्रतिष्ठित इन्डो-केनेडियन शास्त्री पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत वह कनाडा के लावल विश्वविद्यालय में शोध कार्य करेंगें। डा0 रिज़वी बायो केमिस्ट्री विभाग की प्रोफेसर इमराना नसीम की निगरानी में शोध कार्य कर रहें है।
कनाडा में वह पोली एडीपी रिबोस पोलीमिरास से संबंधित विषय पर शोध करेंगें। इन्डो-केनेडियन शास्त्री पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप एक प्रतिष्ठत फेलोशिप है जिसके लिये कड़ी प्रतियोगिता के बाद चयन होता है यह फेलोशिप भारत से केवल चार अभ्यार्थियों को प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि डा0 आसिम रिज़वी को इससे पूर्व स्नातकोत्तर स्तर पर यूनिवर्सिटी आॅफ विसकोनसिन मैडिसन, अमरीका द्वारा खुराना फेलोशिप प्राप्त हो चुकी है तथा पीएचडी में उन्होंने ओहायो यूनिवर्सिटी, अमरीका की ओबामा-सिंह स्टेम फेलोशिप प्राप्त की।
केन्सर स्टेम कोशिकाओं पर प्रोफेसर इमराना नसीम के साथ उनका संयुक्त पीएचडी शोध आॅनकोटारगेट्स में प्रकाशित को चुका है।

Post a Comment

0 Comments