ऊज़बेकिस्तान की समरकंद स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच समझौता, (एम. ओ. यू) पर हुए हस्ताक्षर

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इंटरडिसिप्लीनरी रिमोट सेंसिंग एण्ड जीआईएस एप्लीकेशन विभाग एवं उज़बेकिस्तान की समरकंद स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच आज एक समझौते (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर हुए। जिसके तहत दोनों विश्वविद्यालय छात्रों के आदान प्रदान के अलावा शिक्षा व शोध के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगें।इस समझौते पर ए0एम0यू की ओर से रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आई0पी0एस0, रिमोट सेंसिंग एण्ड जी0आई0एस0 एप्लीकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शादाब खुरशीद और समरकंद स्टेट यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन्स आफिस में वाइस रेक्टर डा0 मुहतोर नसीरोव द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस दौरान समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो0 अकबर हुसैन भी मौजूद रहे।डा0 मुहतोर नसीराव ने एम0ओ0यू0 साइन के बाद कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर से भी भेंट की तथा उन्हें अपने विश्वविद्यालय में हो रहे शैक्षाणक कार्यो से अवगत करया।यह समझौता आगामी पांच वर्षो के लिए किया गया है। दोनों विश्वविद्यालय स्नातक और स्नाकोत्तर छात्रों का आदान प्रदान करेंगें। समरकंद स्टेट यूनिवर्सिटी 1927 से पूरे मध्य एशिया में विज्ञान और गणित के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ए0एम0यू0ने 1984 में रिमोंट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर फॉर रिर्सास वैल्यूएशन एण्ड जियो इंजीनियरिंग की स्थापना के साथ रिमोट सेंसिंग तकनीक के अनुप्रयोग की शुरूआत की। बाद में केन्द्र को रिमोट सेंसिंग एण्ड जी0आई0एस0 एप्लीकेशन के अंतः विभाग में बदल गया।  दिया गया। प्रो0 शादाब खुरशीद इसके पहले विभागध्यक्ष बने।

Post a Comment

0 Comments