(हाल का उद्घाटन )
अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कम्पयूटर साइंसेज विभाग में नवनिर्मित लैब तथा कॅफ्रेंस हाल का उद्घाटन किया और विभाग का दौरा किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के कल्याण तथा उनको विभागों एवं आवासीय हालों में सभी प्रकार की सुविधाओं को अपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंद्ध है।कम्पयूटर साइंसेज विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी ने कुलपति द्वारा विभाग को उपलब्ध करायी गई सहायता के लिए उनके प्रशंसा की। उन्होंने विभाग की प्रगति रिर्पोट पेश करते हुए कहा कि गत एकाडामिक सत्र में विभाग में छात्रों को शत प्रतिशत नौकरियां प्राप्त हुई। प्रोफेसर एमयू बुखारी ने उपस्थित जनों का आभार जताय। कार्यक्रम में राजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, विज्ञान संकाय के डीन प्रो0 मुहम्मद शाकिर डा0 परवेज महमूद खान, प्रो0 इरशाद महमूद, प्रो0 अतीक अहमद, प्रो0 सरताज तबस्सुम, डा0 आसिम जफर तथा डा0 शीबा मसूद मौजूद रहे।
0 Comments