शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रति भागियों को पुरूस्कृत किया

( पुस्तक का विमोचन) 
अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हैरीटेज सेल द्वारा आर्कीटेक्चर विभाग के सेंटर फॉर एक्सीलेंस द्वारा ट्रेडिशनल मेटेरयिल्स एण्ड टेक्निक्स ऑफ कंस्ट्रक्शन इन हैरीटेज बिल्डिंग्स विषय पर आयोजित सप्ताह भर के शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रति भागियों को पुरूस्कृत किया गया तथा हेरिटेज सेल के कन्वीनर डा0 मोहम्मद फरहान फाजली की पुस्तक “आर्च एन एन्थेलोजी आफ आर्चेज़ ऐट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का विमोचन भी हुआ।डा0 रेहान फाजली ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य परम्परागत निर्माण सामग्री तथा उसमें प्रयोग की गई तकनीक के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसमें 97 शिक्षको शोधार्थियों तथा छात्रों ने भाग लिया।डा0 फाजली की पुस्तक का इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर बी.एच. खान ने विमाचन किया। उन्होंने कहा कि यह किताब न सिर्फ विश्वविद्यालय के आर्चों के इतिहास को दर्शाती है बल्कि इनके बनाने की तकनीक का भी व्याख्यान करती है।डा0 फाज़ली ने बताया कि इस पुस्तक में ए.एम.यू. की इमारतों में 20 भिन्न प्रकार के आर्चों की खोज की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व के 35 आर्चो में से 20 मार्च ए.एम.यू में पाये जाना विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। इस किताब की प्रमुखता यह है कि सभी आर्चों को तथ्यात्मक शोध के आधर पर विश्लेषण करके ही पुस्तक में शामिल किया गया है।इस अवसर पर इंजीनियारिंग कालिज के पिं्रसिपल प्रो0 एम.एम. सूफियान बेग विभाग के अध्यक्ष नवाब अहमद, राशिद गनी व इसी सदस्य प्रो0 आफताब आलम, एस.एम. नौमान तारिक के अलावा प्रो0 परवेज तालिब, प्रो0 एम नफीस अंसारी डा0 अमजद अली व प्रो0 अब्दुल मतीन भी मौजूद रहे। डा0 मुहम्मद खालिद हसन ने उपस्थित जनों का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments