शाहरूख खान की फिल्म रईस का प्रदर्शन, सम्मान समारोह

( सम्मान समारोह) 
अलीगढ़/ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फिल्म क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव फिल्मसाज के चार दिवसीय 12वें संस्करण का समापन समारोह बॉलीवुड सितारे जतिन  सरना, जीशान अय्यूब और शहजान मुजीब की मौजूदगी में हुआ।अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह शून्य, स्टार स्टडड स्काई और आंटी जी फिल्मों के साथ अन्य विजेताओ को अतिथि जतिन सरना और जीशान अय्यूब द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह की शुरुआत से पहले शाहरुख खान की फिल्म रईस का प्रदर्शन हुआ जिसके लिये भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।दिन के मुख्य आकर्षणों में पहले जतिन सारना का कैनेडी ऑडिटोरियम में जनता के साथ संवाद रोचक और हास्यपूर्ण माहौल में पूरा हुआ। उन्हें फिल्म क्लब की ओर से आजीवन सदस्यता और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने जनता से सवाल लिए और उनका जवाब दिया और अपनी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के डायलॉग सुनाये। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमैर इफ्तिखार ने इसके पश्चात जीशान अय्यूब को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें भी फिल्म क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान और प्रतीक चिन्ह देकर क्लब सचिव और सह सचिव क्रमशः एस.म सारिम अली, सय्यद सुहैब और हम्माद हसन द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद हुए जनता संवाद में जीशान अय्यूब ने जनता के सवालों का दिल खोलकर जवाब दिया और अपनी फिल्मों के डायलाग बोलकर सुनाये।अंत मे शहजान मुजीब की संगीतमय प्रस्तुति के साथ फिल्मसाज ने विदा ली और इसी के साथ चार दिन चले फिल्मों के मेले का अगले साल और बेहतर कार्यक्रम के वादे के साथ समापन हो गया।समारोह में इंटर्नल वर्ग सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का अवार्ड खत, निर्देशक का शून्य, एक्टर का फैसल निजामी, एक्टर्स का रज़िया, पटकथा लेखक का मारवा सिनेमाटो ग्राफी का नोट, संपादन का मनाली सिनेमेटिक, वृतचित्र का नियरली डिसटेंट, राष्ट्रीय मैटगरी में शार्ट फिल्म का ए. स्टार स्टडड स्काई, डायरेक्श्न का आंटी जी एक्टर का शबाना आजमी, पटकथा का बाला, सिनेमाटा ग्राफी ए.स्टार स्टडड स्काई, संपादन का 1957 टू सोल्जर्स, साउंड डिजाइन का मरासिम तथा एमिनेशन का वन को दिया जबकि बेस्ट मूजिक वीडियो  इंटर नेशनल का पुरूस्कार उदित शांडिल्या के गीत गड़बड़ी कों मिला।

Post a Comment

0 Comments