पूरे देश में शांति और सद्भाव व भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर शिविर, सेमिनार का आयोजन करेगी


हाथरस (सि.राऊ) भाईचारा सेवा समिति की अतिमहत्वपूर्ण बैठक समिति के कार्यालय गंगाविहार,अगसौली चौराहा पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरपालसिंह यादव की अध्यक्षता व जाकिर भारती के संचालन में सम्पन्न हुई
       बैठक में संस्थापक महेश यादव संघर्षी ने बताया कि बैठक में समिति को राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत कराने का मुद्दा मुख्य रुप से उठा जिसपर कार्यकारिणीय ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समिति के राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकरण कराने का कार्य जल्दी से जल्दी अमल में लाया जायेगा तथा पंजीकरण कराकर पूरे देश में शांति सद्भाव व भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर जागरुकता शिविरों, सेमीनारो का आयोजन सभी प्रदेशों में विस्तार करते हुए किया जायेगा
   इसके साथ साथ समिति का विस्तार करते हुए संजय सिंह प्रान्तीय  संयोजक,अरविन्द कुमार प्रान्तीय मीडिया प्रभारी,सरोज देवी प्रदेश प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश,चौ.अंकुर कुमार मेरठ मण्डल अध्यक्ष ,मनोज उर्फ बबलू जिलाध्यक्ष बागपत,विकास कुमारसिंह जिलाध्यक्ष मेरठ,मोनू यादव जिलाध्यक्ष बुलंदशहर को जिम्मेदारी दी गयी । तथा सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मानकिया। बैठक में डाँ.इरफान खान, डाँ.राजपाल पादरी,राजेश यादव, मनोज प्रधान, महावीर मल्ल,राकेश कुमार, भानुप्रतापसिंह,सुरेशसैनी, मनोज सविता,अम्बरीष कुमार, बन्टी पहलबान,साधना सिंह, मंजू देवी, सुधा देवी,सुनीता देवी, गायत्री देवी, मीनू कश्यप,बेबी कुमारी, सुनीता चौहान, सरितादेवी, राखी यादव, प्रोर्मिला देवी आदि।

Post a Comment

0 Comments