अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पत्रकारो की सुरक्षा व प्रैस क्लब हेतु दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन


अलीगढ़:- आये दिन पत्रकारों पर होते हादसों को लेकर और उन हादसों पर अंकुश न लगने से लेकर अलीगढ़ मैं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश कॉर्डिनेटर सूरज भान बघेल के नेतृत्व मैं जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आये दिन पत्रकारों पर पर होते हादसों से लेकर अलीगढ़ मैं प्रेस क्लब के न होने तक कि मांग सहित 12 सूत्री मांग भी रखी जो इस प्रकार है
(1) अलीगढ़ में प्रेस क्लब की स्थापना होनी चाहिए जिससे कि पत्रकारों को समाचार संकलन करने में कोई परेशानी ना हो
(2) प्रेस क्लब के लिए पुराना कलेक्ट्रेट नगर निगम स्थित जवाहर भवन डाकघर के बराबर में स्थान जहां भी रिक्त हो उसमें प्रेस क्लब की स्थापना कराई जाए
(3) पत्रकारों की बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रावधान
(4) पत्रकारों के परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाए
(5) आवास हींन पत्रकारों के लिए निशुल्क पत्रकार आवासीय कॉलोनियों की स्थापना की जाए
(6) पत्रकारों पर जगह जगह हो रही फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं
(7) पत्रकारों पर जगह-जगह हो रहे हमलों के मामले में तुरंत कार्यवाही हो और आरोपी को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जाए
(8) पत्रकारों की बूढ़ी मां बाप को पेंशन उपलब्ध कराई जाए
(9) पत्रकार सुरक्षा कानून पास कर पत्रकार सुरक्षा विधेयक लाया जाए
(10) पत्रकारों की दशा सुधारने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए
(11) लघु एवं मध्यम दर्जे के समाचार पत्रों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए जिससे लघु एवं मध्यम दर्जे के समाचार पत्र-पत्रिकाओं आदि की दशा को सुधारा जा सके
(12) समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को सहयोग न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए
इन सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में ACM द्वितीय अंजुम बी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सोपने वालों मैं जिलाध्यक्ष तपन शर्मा,धर्मेन्द्र राघव, सत्यवीर सिंह यादव, गौरव रावत, अनवर खान, रहीस सर, महानगर अध्यक्ष,आशीष शर्मा, हरेन्द्र चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह, जाकिर भारती, डॉली शर्मा,विनय माथुर, अमन गौतम,राकेश कुमार, सब्बन सलमानी,नितेश माहेश्वरी, आकाश सौनी,मुवारक अली, सोनू बघेल,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments