प्रो. एम. एम. अंसारी जामिया उर्दू अलीगढ़ एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष नियुक्त

अलीगढ़ /  विशिष्ट शिक्षाविद, डिस्टेन्स एजुकेशन काउन्सिल, इग्नू के पूर्व निदेशक, प्लानिग कमीशन ऑफ इण्डिया के पूर्व कन्सलटेन्ट और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर एम0 एम0 अन्सारी को जामिया उर्दू अलीगढ़ ऐकेडेमिक काउन्सिल का उपाध्यक्ष तथा कोर्स एवं स्टडी मेटरीयल कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस सम्बन्ध मे जामिया उर्दू अलीगढ़ के ओ॰एस॰डी॰ फ़रहत अली खान ने बताया कि जामिया उर्दू अलीगढ़ अपने पाठ्यक्रमों का उच्चीकरण कर रहा है जिसमे उसने देश के विशिष्ट शिक्षाविदों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि जामिया उर्दू अलीगढ़ ने प्रोफेसर अन्सारी को अपने कोर्स कमेटी का अध्यक्ष तथा ऐकेडेमिक काउन्सिल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रोफेसर अन्सारी के बारे मे विस्तुत रूप से बताते उन्होंने कहा कि प्रोफेसर एम0 एम0 अन्सारी इग्नू की डिस्टेन्स एजुकेशन काउन्सिल के पूर्व प्रोफेसर तथा निदेशक रहे है। केवल यही नहीं वे एन0यू0ई0 पी0ए0 के पूर्व फैलो, तथा प्लानिग कमीशन ऑफ इण्डिया के पूर्व कन्सलटेन्ट रहे है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर अन्सारी पूर्व सूचना आयुक्त है तथा भारत सरकार ने उन्हें 2010-11 मे जम्मू एवं काशमीर का इन्टरलक्युटर नियुक्त किया था। शामून रज़ा नक्वी ने बताया प्रोफेसर अन्सारी के अब तक 200 मे अधिक शोधीय आलेख सम्मानित जरनलो मे प्रकाशित हो चुके हैं।
रेजिस्ट्रार शामून रज़ा नक्वी ने आशा व्यक्त की कि प्रोफेसर एम0 एम0 अन्सारी निदेशन में पाठ्यक्रमों के उच्चीकरण के फलस्वरूप जामिया उर्दू अलीगढ़ के छात्र प्रतियोगिताओं मे सफल होगा।

Post a Comment

0 Comments