चित्रकला विधार्थीयो में बोधगम्यता संवर्धन का सशक्त माध्यम

अवन्तीबाई जूनियर हाईस्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
कैमरा चित्रकार का स्थान नहीं ले सकता- जेपी सिंह
अलीगढ़ /अवन्तीबाई जूनियर हाईस्कूल आई०टी०आई० रोड़ के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयाेजन संरक्षक महेश चन्द्र राजपूत की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक जे०पी० सिंह ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षार्थियों ने अपनी तूलिका के द्वारा अपने मनोभावों को कागज पर उकेर कर सराहनीय चित्रकारी का प्रदर्शन किया है। चित्रकला विद्यार्थियों में बोधगम्यता संवर्धन का सशक्त माध्यम है। जिस चित्र को कैमरा अभिव्यक्त नहीं कर सकता वह चित्रकार के माध्यम से ही संभव है । प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बताया के चित्रकला प्रतियोगिता में 65 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। प्रथम वर्ग में कक्षा दो तक द्वितीय वर्ग में कक्षा 3 से 5 तक तथा तृतीय वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी सम्मिलित किये गये। प्रथम समूह के लिए मेरा मन मेरी मर्जी शीर्षक दिया गया। जिसके तहत बच्चों ने जल संरक्षण, प्राकृतिक दृश्य, आइसक्रीम, आजादी, आदि विषयक चित्र बनाये। द्वितीय समूह में प्राकृतिक दृश्य, वायु प्रदूषण, स्वतंत्रता, भारतीय एकता, जल संरक्षण, विश्व शांति, आदि विषय पर चित्र बनाए। तृतीय समूह के विद्यार्थियों ने प्राकृतिक दृश्य, प्रदूषण, जल संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, सौर ऊर्जा, विकास की ओर, स्वच्छता मिशन, आतंकवाद, विश्व शांति, पर्यावरण असंतुलन, जल चक्र, शौचालय,आदि समस्याओं को अपनी तूलिका के माध्यम से कागज पर उकेरा।  निर्णायक मंडल में मानेन्द्र कुमार, उर्मिला देवी, कमलेश कुमारी, जेपी सिंह ने समूह प्रथम मैं गरिमा,प्रियन्त कुमार,देवेश गौड, को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसी वर्ग में कु०इकरा, सोहिल, वैष्णवी, आरजू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । द्वितीय वर्ग में कु०चंचल, लकी गौतम, अंशुल कुमार को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया इसी वर्ग में योगेश कुमार, मोहित भारद्वाज, तरुण श्रीवास्तव, पूनम को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। तृतीय समूह में खेम सिंह वर्मा, नवरत्न, मधु थापा, को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया इसी वर्ग में अमन कुमार, साधना कुमारी,वृजवाला, कल्पना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। संरक्षक महेश चन्द्र राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों ने आज राष्ट्रीय ज्वलंत समस्याओं को अपने तूलिका के माध्यम से उजागर करके वैश्विक परिदृश्य प्रस्तुत किया है। आशा है भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का विकास करते रहेंगे।आज सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस मौके पर कु० नीतू,आशु,इकबाल हैदर,गुलफ्सा,यतिका,सरिता रानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments