शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

अलीगढ़ /(जाकिर भारती) जमात उल उलेमा अलीगढ़ ने की श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर एवं विशेष दुआ का आयोजन करके दी शहीदों को श्रद्धांजलि एवं मदरसे के बच्चों ने निकाली आतंकवाद के खिलाफ रैली* उलेमा ए हिंद अलीगढ़ द्वारा जम्मू कश्मीर में पुलवामा मैं हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा शहर मुफ्ती अलीगढ़ जनाब खालिद हमीद संरक्षक एवं अध्यक्षता मोहम्मद शान मोहम्मद संचालन मुशर्रफ हुसैन पार्षद कार्यक्रम संयोजक उपाध्यक्ष जमानत उलमा अलीगढ़ मुफ्ती अकबर काज़मी एवं मुख्य रूप से पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महामंत्री रक्षपाल सिंह महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद थे श्रद्धांजलि सभा में शहीद हुए जवानों कुछ श्रृद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन एवं मोमबत्ती जलाकर और विशेष दुआ का आयोजन किया
गया जिसमें शहीद हुए जवानों के लिए दुआ की गई  एवं घायल शहीदों के अच्छे होने के लिए दुआ की गई मदरसे के बच्चों ने  आतंकवाद के खिलाफ  रैली निकाली और सरकार से मांग की गई क्या ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम नौजवानों को फौज में भर्ती करके अपने देश की सेवा करने का मौका मिले इस अवसर पर शहर मुफ्ती खालिद हमीद साहब ने शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सब शहीद परिवारों के साथ हैं उनके परिवार की अधिक से अधिक मदद की जाए डॉक्टर रक्ष पाल सिंह ने कहा कि इस देश को आजाद कराने से लेकर और आज तक देश की सेवा करने में सभी धर्मों के साथ मुस्लिम समाज काफी महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में सभी लोग देश के साथ खड़े हैं एवं शहीद परिवारों के साथ उनके दुख में बराबर के शरीक है
सभी शहीद हुए जवानों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस अवसर पर हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा के जमाते उलमा की तारीख रही है कि आजादी की सबसे पहली लड़ाई उलमा को लेकर लड़ी गई1883 जमाते उलमा का गठन हुआ और हजारो  उलमा ने  देश के खातिर जान दी हम आतंकी हमले मैं शहीद हुए जवानों की शहादत से पूरा देश दुख और सदमे में है शहीदों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि शहीद परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दे इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम शहीद परिवारों के साथ हैं और सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे कदम उठाए कि आगे से ऐसी कोई घटना ना हो और सरकार शहीद परिवारों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान और हम सरकार से मांग करते हैं कि मुसलमान नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती करें ताकि  अपने देश की सेवा कर सके करें कार्यक्रम संयोजक मुफ्ती अकबर कासमी ने कहा कि जमियत उलैमा ए हिंद ने देश की आजादी मैं महत्वपूर्ण भूमिका हजारों उलमा ने शहादत दी आज अपने उन सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद शान मोहम्मद ने कहा कि आज पूरा देश उन सभी वीर शहीदों के साथ है और हम सब उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि शहीद परिवारों को अधिक से अधिक सहायता दे इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज एवं उलमा मौजूद रहे जिसमें कारी मोहम्मद सगीर कारी सलाहुद्दीन हाफिज मुर्शीद मौलाना जुनैद हाजी रईस निसार कारी मोहम्मद नाजिम ताहिर कारी मोहम्मद इंतजार कारी ताहिर मोहम्मद शाह जहां इमरान खान के अलावा हाजी जमीर उल्लाह खां डॉक्टर रक्ष पाल सिंह बाबा फरीद आजाद मुशर्रफ हुसैन जाकिर राठी अख्तर पहलवान इमरान खान अलीम आदि लोग मौजूद थे दारुल उलूम अजिजिया से मदरसे की बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया

Post a Comment

0 Comments