किसी को बेगुनाह परेशान नहीं किया जाएगा : वी सी

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तरिक मंसूर ने विश्वविद्यालय के छात्रों, उनके अभिभावकों तथा अलीग बिरादरी के नाम एक अपील जारी करते हुए कहा है कि वह कैम्पस में शांती व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि उन्होंने वर्तमान परिस्थिति के संबन्ध में संबन्धित सरकारी आधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि किसी को बेगुनाह परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर नज़र रखे हुए हैं कि बेगुनाह छात्रों को सभी आरोपों से बरी किया जाय और किसी छात्र के साथ झूठे आरोपों के आधार पर अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने विश्वविद्यालय कैम्पस के वातावरण को खराब करने अथवा कैम्पस में भाई चारा को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायगी।कुलपति ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कठिन समय से गुज़र रहा है। हमारी सहनशीलता और साहस हमारी शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों में मैने और मेरी टीम ने इस समस्या के समाधान का भर्सक प्रयास किया है जिसमें हमें सफलता मिली है।पुलवामा आतंकी हमले से देश में उत्पन्न स्थिति पर कुलपति प्रोफेसर तारिक़ मंसूर ने कहा कि हमारा प्रिय देश पुलवामा में घटित निंदनीय एवं अमानवीय आतंकी हमले तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में कठिन समय से गुज़र रहा है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बिरादरी एैसे कठिन समय में सदा देश के साथ खड़ी रही है और हम हमेशा अपने देश की सेवा के लिये तत्पर रहेंगे। हम अपने देश का कर्ज अपने रक्त से चुकाने के लिये हर समय तैयार हैं। मैं विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से अपील करता हूंॅ कि वह इस कठिन समय में शांति का वातावरण बनाए रखें तथा उत्कृष्ट आचरण का प्रदर्शन करें।प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि अमूवि में कई बार इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है जब कैम्पस में हिंसक धटनाए हुई हैं और जान-व-माल की क्षति के साथ ही विश्वविद्यालय को आचानक बन्द करना पड़ा है। मैं आप लोगों का घनयवाद करता हू कि आप ने वर्तमान स्थिति में शांति और संयम बनाए रखा। यह इस बात का परिचायक है कि हमारे छात्रों की बड़ी संख्या अपनी पढाई के प्रति निष्ठावान है। मैं आप को विश्वास दिलाता हॅू कि मैं अमूवि छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिये कार्य करता रहॅूंगा। उन्होंने कहा कि अमूवि को शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं तथा रैंकिंग को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ते जाना है और हमें विकास की इस गति को बनाए रखना हैं।कुलपति प्रोफेसर तरिक मंसूर ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि “मुझे आशा है कि कैम्पस में जल्दी से जल्दी प्रगतिशील शैक्षणिक वतावरण को बहाल करने में मुझे आपका संपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

Post a Comment

0 Comments