पत्रकारो ने निकाला कैंडील मार्च, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

अलीगढ़ (जाकिर भारती ) अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एक कैंडल मार्च सेंटर पॉइंट से लेकर घंटाघर तक निकाला गया। जिसमें प्रदेश कोडिनेटर सूरजभान बघेल के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया । कैंडिल मार्च में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की महानगर व जिला दोनों टीम ने सामूहिक मिलकर कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च में सूरजभान बघेल ने कहा कि इस तरह से पाकिस्तान द्वारा हमारे सेना के वीर जवानों से पीठ पीछे हमला करना पापी पाकिस्तान की कायराना हरकत को दर्शाता है । जो कि किसी भी कीमत पर एेसे हमले का बदला जल्द से जल्द। लिया जाये एेसी हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि एक सेना को पाकिस्तान पर जोरदार धावा बोल देना होगा अब रण का समय आ गया है। वहीं राशीद अहमद ने कहा कि जल्द से जल्द हमारे वीर सैनिकों का बदला 44 की जगह 400 से लिया जाना चाहिए । कैंडिल मार्च में मौजूद सूरजभान बघेल, रवि कुमार शर्मा, कैलाश चौधरी, राजू प्रिंस, आशीष शर्मा, रासिद खान, रहीस सर, विनय माथुर, डौली शर्मा, बबलू खान, अनवर अली, जाकिर भारती, मुशीर अहमद, जितेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र राघव, हनी बजाज, अवदेश सिंह, एंव पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।_

Post a Comment

0 Comments