पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

अलीगढ़ / जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हुए हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि एवं घायलों के जल्दी अच्छे होने की की कामना एवं* कई प्रस्ताव किए पारित अखिल भारतीय सर्व धर्म भाईचारा एकता समिति द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रोफेसर शमीम अहमद की अध्यक्षता में और संचालन डॉक्टर शारिक अकील ने किया कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां थे इस अवसर पर विशेष दुआ के साथ शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ एवं घायलों के स्वस्थ होने की कामना की गई एवं 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर सभा में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें शहीद परिवारों को 1 करोड़ रुपये एवं एक घर एक सरकारी नौकरी दी जाए एवं एएमयू वाइस चांसलर साहब से पत्र के माध्यम से मांग की जाएगी के शहीद परिवारों के बच्चों को को गोद लेकर एएमयू में रखकर उनको निशुल्क शिक्षा एवं आदि खर्चे उठाए जाएं एवं जिलाधिकारी महोदय को एक मांग पत्र दिया जाएगा विशेषकर मुस्लिम समाज की मांग पर जो मुस्लिम समाज की लाइसेंस धारकों को सेना में शामिल करके सरहदों की हिफाजत करने का मौका दिया जाए इन सभी प्रस्तावों को सर्व समिति से हाथ उठाकर सभी प्रस्तावों को पारित किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज पूरा देश में दुख की लहर है उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार एवं यूपी की सरकार शहीद परिवारों की अधिक से अधिक सहायता करें और ऐसे कदम उठाए कि इस तरह की कोई शहादत फिर से ना हो पाए इस अवसर पर प्रोफेसर शमीम अहमद ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा आज पूरा देश शहीद परिवारों के साथ है डॉक्टर शकील ने कहा कि भारत का हर नागरिक शहीद परिवारों के साथ है सरकार से उम्मीद की जाती है कि हमारी सेना की सुरक्षा को सुनिश्चित करें पीएसपीएल नेता सुभाष लोधी ने कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान गुस्से में है इंजीनियर एमएम बेग ने कहा कि हम जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं टी ए खान ने कहा शहीद परिवारों के साथ हैं
गयू रहमान ने कहा कि शहीद परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दी जाए इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीदाबाद ने कहा कि आज पूरा देश शहीद परिवारों के साथ है देश में दुख की लहर है उन्होंने कहा कि सरकारों को ऐसी घटना ना हो ऐसे ठोस कदम उठाए जाएं उन्होंने कहा कि सेना में मुस्लिम नौजवानों को भी अधिक से अधिक मौके दिए जाएं वह भी अपने देश की रक्षा कर सकें और सरहदों पर जाकर दुश्मन का मुकाबला कर सके इमरान खान एवं बिल्लू चौहान ने कहा कि शहीद परिवारों को श्रद्धांजलि दी एवं सरकार से अधिक से अधिक सहायता की मांग की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों में हाजी जमीर उल्लाह खां प्रोफेसर शमीम अहमद डॉक्टर सारिका की सुभाष लोधी यहान एम एम बैक मयूर अहमद बाबा फरीद आजाद दीपक चौहान सूफी निजामुद्दीन फर्रुख लोधी मुशर्रफ हुसैन हाफिज अब्बासी शकील अकरम शहाबुद्दीन पार्षद चांद मुशर्रफ आमिर एडवोकेट अंसार शैक्ख एडवोकेट मुकीम इमरान भूति रिजवान अंसारी हाजी शहजाद खान एजाज अहमद प्रधान मौलाना गजाली मौलाना एहतेशाम आस मोहम्मद शमशेर राजपाल प्रधान बबलू होलकर इशाक बीडीसी आबिद अली पूर्व प्रधान युनूस फैजान अहमद खां फारुख लोधी अरशद अहमद अरमान खान नदीम मलिक अनीश अब्बासी शाहिद सैफी सलमान अहमद का मशीन कुरेशी कयूम नेताजी मेहंदी अलीम कमालुद्दीन सुनील सविता विनोद शमसुद्दीन के अतिरिक्त सैकड़ों मुस्लिम बुद्धिजीवी समाज सेवक शिक्षाविद आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी

Post a Comment

0 Comments