अश्लीलता मुक्त समाज के निर्माण में धर्म का योगदान

अलीगढ़ /इस्लामिक इनफार्मेशन सेंटर के तत्वधान में अश्लीलता मुक्त समाज के निर्माण में धर्म का योगदान विषय विशाल सर्वप्रथम सम्मेलन का आयोजन राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच में सम्मेलन का शुभारंभ पवित्र कुरान के पाठ से हुआ सम्मेलन की प्रस्तावना जमात ए इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री फरहत हुसैन ने प्रस्तुति की ।

श्री फरहत हुसैन ने कहा कि पवित्र कुरान ने ईश्वर ने कहा है कि इंसान के दिमाग में हमने यह सब पहले ही रख दिया है कि वह समझे कि अच्छा या बुरा क्या है श्री फरहत हुसैन ने कहा की विचारधारा गलत है इंसान बंदर की नस्ल से है अगर मानव बंदर की नस्ल या जानवर की नस्ल से पैदा होता तो वह जानवरों की संस्कृति जाता । सम्मेलन में जन कल्याण श्री संपादक श्री राजीव जी ने कहा कि अगर हमारे जीवन में अगर गाली गलौज अश्लीलता नगरों की गंदगी पाई जाए तो समझ लेना चाहिए कि हमें अश्लीलता है लोकतंत्र कल्याण समिति के प्रदेश प्रभारी श्री नरेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि चरित्र का  निर्माण उसके बचपन से ही होता है आपने कहा कि हमारे आचरण और व्यवहार में अंतर नहीं होना चाहिए

उत्तर प्रदेश से कमीशन हापुड़ के प्रबंधक श्री रविंद्र सिंह जी ने अपने भाषण में कहा कि सिख धर्म है कि जिस चीज में लज्जा सादगी शर्म हया समाप्त हो जाए वह अश्लीलता है सेंटर में थोडिस्ट चर्च अलीगढ़ के पास्टर चर्च फादर हैं रिस यसफ़ ने कहा कि अगर हमारे अंदर अश्लीलता है तो कोई हम दुनिया में आगे नहीं बढ़ सकते हैं

भारतीय सर्व धर्म संस्था नई दिल्ली के राष्ट्र संयोजक श्री गोस्वामी सुशील महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सांस्कृति है कि वह अश्लीलता की इजाजत नहीं होती गोस्वामी जी ने कहा कि अगर हमारी संस्कृति नष्ट हो जाएगी इसके जिम्मेदार भी हम ही होंगे

सम्मेलन के अध्यक्ष श्री एजाज अहमद असलम साहब ने कहा अब यह इंसान पर निर्भर करता है कि वह अच्छाई को परवान चढ़ाई या बुराई को समारोह के समापन पर श्री गोस्वामी सुशील महाराज ने अपने समारोह में समस्त अतिथियों को पवित्र कुरान भेंट किए समारोह में महिला और पुरुषों की संख्या बराबर रही

Post a Comment

0 Comments