नशीली दवाओ के दुरुपयोग की रोकथाम पर एक कार्यशाला का आयोजन

नशे की लत होना एक बिमारी है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क और व्यवहार को प्रभावित करती है

अलीगढ़ / राष्ट्रीय सेवा योजना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय अलीगढ़ द्वारा नशीली दवाओ के दुरूपयोग की रोकथाम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे लोगो को नशे से बचने और उनको लोगो को जागरूक करने के लिए बताया गया।इस अवसर पर जे0एन0 मेडिकल कालिज के कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के प्रो0 अतहर अन्सारी ने लोगो को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे बताया। उन्होने कहा कि नशे की लत होना एक बीमारी है जो किसी व्यक्ति के मस्तिष्क और व्यवहार को प्रभावित करती है और नशे की लत के भी कई कारण होते है। इस अवसर पर डॉ नफीस फैजी, डॉ यासिर अली, डॉ नवेदुलरहमान, एवं डॉ लखन ने भी अपने विचार रखे।इस कार्यशाला मे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय अलीगढ़ के स्वयंसेवको के अलावा बडी सख्या में छात्र-छात्रो ने भाग लिया और इस अवसर पर स्वयंसेवको को एक परफार्मा भी भरने को दिया गया जो कि नशे की रोकथाम एवं नशा किन चीजो से फैलता है यह बताया गया। इस अवसर पर प्रो0 मोहम्मद मसरूर आलम कार्यक्रम समन्वयक ने कार्यक्रम का सचांलन किया एवं उन्होने इससे होने वाले बुरे प्रभाव को भी बताया और इससे होने वाली बिमारियो जैसे कैसर, एडस, हृदय रोग के बारे मे भी जानकारी दी  इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा0 फज़लुर रहमान, डॉ अरशद हुसैन, डॉ मो0 शारिक,  डॉ आदिल रजा तथा बडी सख्या मे स्वय सेवको व छात्र छात्राओ तथा कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments