दसवीं कक्षा की छात्राओं के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ए0बी0के0 हाई स्कूल (गर्ल्स) में दसवीं कक्षा की छात्राओं के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में मिस एबीके का ताज मन्तशा को पहनाया गया। जबकि प्रथम रनरअप आप झनक शर्मा और द्वितीय रनरअप जुवैरिया रहीं। मुख्य अतिथि कामर्स विभाग की प्रोफेसर शीबा हामिद ने छात्राओं को खिताब से नवाजे़े जाने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और परीक्षा की तैयारी के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी स्कूल की वाइस पिं्रसिपल डा0 सबा हसन ने स्वागत भाषाण और आभार जताया।इस अवसर पर नवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। उनके द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और कव्वाली ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजन में कार्डीनेटर व शिक्षकों का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments