छह: सौ वर्ष पूर्व मुसलमानो ने धार्मिक तथा दुनिया के ज्ञान को स्वयं से अलग कर दिया: मौलाना एजाज अहमद

(मौलाना एजाज साहब ) 

अलीगढ़ /मुस्लिम विश्वविद्यालय के ब्रिज कोर्स में “विज्ञान तथा मुसलमान“ विषय पर प्रसार व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए मौलाना एजाज अहमद असलम ने कहा कि छहः सौ वर्ष पूर्व मुसलमानों ने धार्मिक तथा दुनियां के ज्ञान को स्वंय से अलग कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप विज्ञान के क्षेत्र मे मुसलमान बहुत पीछे चले गये तथा दक्षिण विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ता चला गया जब कि पूर्व काल में मुसलमान जहॉ भी गये उन्होंने किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेद नहीं किया बल्कि विश्वभर के ज्ञान को प्राप्त करके उसे समस्त संसार में फैलाया।उन्होंने कहा कि ईश्वर की बनाई हुई वस्तुओं से उस तक मालिक तक पहुॅचता है इसी लिए इस्लाम के ज्ञान की कल्पना में ईश्वर को याद करना तथा भू-मण्डल को समझने का प्रयास करना अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि मानव जाति को एक दूसरे के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं बरतना चाहिये तथा वह जो खुद स्वंय जानता है उसे दूसरों तक पहुॅचाना चाहिये।कार्यक्रम में जाम्मिया मिल्लिया इस्लामिया के मॉस कम्यूनिकेशन विभाग के दो छात्रों हन्नान जफर तथा अमनजीत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। ब्रिज कोर्स के छात्र नूरूल्ला ने पवित्र कुरान का पाठ किया तथा डा0 मोहम्मद अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में ब्रिज कोर्स के समस्त शिक्षक, छात्र एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments