इस विभाग में प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कई प्रख्यात विभूतिया जन्म ले चुकी हैं :प्रो किदवई

अलीगढ़ 10 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एव्म अमरीका निवासी प्रख्यात समाजसेवी, लेखक तथा व्यापार शास्त्री डा0 फ्रैंक इस्लाम 13 फरवरी 2019 को दोपहर 2ः30 बजे मॉस कम्यूनिकेशन विभाग में नवनिर्मित डा0 फ्रैंक एण्ड डेबी इस्लाम आडीटोरियम का उद्घाटन करेंगे। ज्ञात हो कि उक्त आडीटोरियम के निर्माण के लिए डा0 फ्रैंक इस्लाम ने एक करोड़ रूपये की धनराशि भेंट की थी। अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर उद्घाटन कार्यकम की अध्यक्षता करेंगे।मॉस कम्यूनिकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम0 शाफे किदवई ने बताया कि इस ऑडीटोरियम का उद्घाटन विभाग में विकास की प्रक्रिया का अगला कदम है। इससे पूर्व विभाग में तीन कैमरे वाले स्टूडियो की स्थापना की जा चुकी है। प्रोफेसर किदवई ने बताया कि इस विभाग की स्थापना 1938 में पत्रकारिता की चर्चित पुस्तक फन-ए-सहाफत के लेखक चौधरी रहम अली हाशमी ने की थी। यह विभाग वर्तमान में एम0फिल तथा पी0एच0डी0 सहित स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सेज में शिक्षण प्रदान कर रहा है तथा उच्च स्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण सेवाओं के आधार पर इस विभाग को देश के नामचीन मॉस कम्यूनिकेशन विभागों में गिना जाता है। उन्होंने बताया कि इस विभाग से प्रिंट तथा इलैक्ट्रोनिक मीडिया की कई प्रख्यात विभूतियां जन्म ले चुकी हैं, जिनमें आरफा खानम, रोमाना खान, गुलाम जीलानी, आशीष शर्मा, बिजेन्द्र पाराशर, एहतशामउद्दीन, वली अहमद तथा अनुज कुमार आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments