महिलाओं को गृह लक्ष्मी अवार्ड 2019 से अलंकृत किया गया



अलीगढ़ /ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ में गृह लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले विशिष्ट महिलाओं के खास कार्यक्रम गृह लक्ष्मी उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन 2 फरवरी शनिवार को कृष्ण अंजलि नृत्यशाला में किया गया जिसमें देश के विभिन्न जनपदों की प्रतिष्ठा महिलाओं को गृह लक्ष्मी अवार्ड 2019 से अलंकृत किया गया
कार्यक्रम आयोजक व गृह लक्ष्मी फाउंडेशन की चेयर पर्सन काजल धीरज ने यहां बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए 8 वर्ष पूर्व गृह लक्ष्मी उत्सव की शुरुआत की गई थी जो अब बृहद रूप ले चुका है
ग्रहलक्ष्मी उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी व वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सरकार गीतांजलि शर्मा व पंकज धीरज जी ने की । पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉक्टर उदिता त्यागी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आकस्मिक मीटिंग की वजह से यहां नहीं आ पाए परंतु उनके शुभकामना संदेश का वीडियो कार्यक्रम में दिखाया गया विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व मेयर शकुंतला भारती अलीगढ़ एसएसपी की पत्नी स्वास्ति राव एडीएम सिटी की पत्नी डॉक्टर संगीता सिंह एसपी सिटी की पत्नी डॉ दिव्या दिवेदी नीलम ध्यानी वंदना चौधरी आगरा पुलिस अधिकारी सुधा सिंह हेमलता पाराशर आदि मौजूद रहे
समारोह में फ़ैज़ मोहसिन,साक्षी चौहान ने जहाँ अपने गायन का हुनर दिखाया वहीं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पर स्थानीय बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियां दी
इस बार लक्ष्मीग्रह अवार्ड 2019 अलग-अलग क्षेत्रों में राजनीति रामसखी कठेरिया, साहित्य डॉ अंजना सिंह सेंगर, समाजसेवा साजिया सिद्दीकी ,विज्ञान प्रीति महेश्वरी ,कला लक्ष्मी तुरैहा, संस्कृति शिल्पी वार्ष्णेय व डॉ अंशु सक्सेना चिकित्सा डॉक्टर प्रेरणा कोहली, खेल अजीजा बी रिजवी, शिक्षा नीलम अवस्थी, पुलिस सेवा अरुणा राय ,महिला उत्थान साजिदा नदीम आदि को दिया गया ।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को प्रश्नपहर के उपरांत उपहार भी दिए गए

मातृ शक्ति अवॉर्ड लक्ष्मी अग्रवाल मिल्क बार व यूथ आईकॉन अवार्ड प्रगति चौहान, दिशा झा ,आरजे कल्पना सिंह ,सुनीता बघेल ,कंचन राघव और चंचल वर्मा को अलग-अलग क्षेत्रों में दिया गया

कार्यक्रम में मारिया आलम, चारू चौहान, अनुराधा शर्मा, नमन कामाख्या, प्रगति चौहान, प्रेरणा तोमर ,मनीषा गर्ग, मंजली  गुप्ता, श्रुति गुप्ता, मंजू गोला ,रेनु काकी अनु अष्टवंश आदि मौजूद रही ।
संचालन अनुराधा शर्मा व प्रगति चौहान ने किया ।

Post a Comment

0 Comments