अलीगढ नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री, सुरेश राणा करेगे


अलीगढ /20 जनवरी को प्रभारी मंत्री मित्तल गेट पर करेंगे नुमाइश का उद्धघाटन*
राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाइश का रविवार को प्रभारी मंत्री सुरेश राणा उद्घाटन करेंगे।एडीएम सिटी एसबी सिंह ने निरीक्षण कर दुकानदारों से तेजी से काम करने के निर्देश दिए।तहबाजारी में तैयारियां नहीं दिख रही हैं।झूला व सर्कस नहीं लग पाए हैं।20 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक अलीगढ़ की नुमाइश प्रस्तावित है।मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुरेश राणा उद्घाटन करेंगे।शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। मंडलायुक्त अजयदीप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसबी पॉल ने शुक्रवार को नुमाइश का भ्रमण किया और बिजली की व्यवस्थाओं को देखा।इस बार कृषि कक्ष में स्वच्छता का संदेश भी दिखाई देगा।यहां दो अलग अलग कक्ष बनाए जाते हैं। इसमें एक में कृषि से जुड़ी चीजें होती हैं।जबकि दूसरे में उद्योग से जुड़ी स्टॉल होती है।कृषि कक्ष में इस बार कई नई चीजें दिखेंगी। स्वच्छता के संदेश के लिए एक पिरामिड बनेगा।इसका मकसद लोगों को एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति काम करने के लिए जागरूक करेगे

Post a Comment

0 Comments