इंडोनेशिया व वियतनाम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में रखेंगे भारतीय संस्कृति का पक्ष

 


हाथरस। सि. राऊ । भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी के भतीजे राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जलेसर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ओमकार व भतीजे की पत्नी डाँक्टर नीलम असि. प्रोफेसर बीडीएम कन्या महाविद्यालय शिकोहाबाद 15 जून को वाली इण्डोनेशिया में होने वाले काव्य पाठ में सहभागिता करेगे तथा उनकी दो पुस्तकों गीत गंगा तथा जीवन सरिता  का विमोचन भी किया जायेगा। इस दौरान वियतनाम के शिक्षाविदों के साथ साथ विश्व के भी कुछ नामचीन शिक्षाविद भी शिरकत करेंगे। यह शैक्षणिक यात्रा नौ दिवसीय है पन्द्रह जून को वाली इन्डोनेशिया में काव्य पाठ करेगें व  19 जून से 21जून तक वियतनाम में आयोजित होने वाली संगोष्ठी में प्रतिभाग करेगें

भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने बताया

 कि प्रोफेसर ओमकार व उनकी पत्नी डॉ नीलम की यह पहली शैक्षणिक यात्रा नही है। यह बीते कई सालों से विदेशों में आयोजित होने वाली शैक्षणिक गोष्ठियों में प्रतिभाग कर वैश्विक स्तर पर भारतीय सांस्कृतिक व सामाजिकता के साथ साथ भारतीय संस्कृति का झण्डा गाढ़ चुके है।

   क्षेत्र के साथ साथ देश का नाम रोशन करने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी का इजहार किया इसमें प्रमुख रुम से हरपाल सिंह यादध, आतिश सोलंकी, नरेन्द्र सिंह जादौन, हरी सिह यादव पेशकार, रिंकू यादव, बनी सिह बघेल एडवोकेट, तुलसी यादव एडवोकेट, बृजेश यादव एडवोकेट, डा. राहुल कुमार, अखिलेश शास्त्री, आनंद वर्मा, देवा बघेल, डाँ. संजय कुमार प्रधानाचार्य, सुनहरी लाल प्रधान अगसौली, श्रीमती साधना सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली, गौरव यादव अध्यक्ष सहकारी समिति अगसौली, नागेन्द्र सिह चौहान अध्यक्ष सहकारी समिति जिरौलीकलां, बबलू सिसौदिया, जयपाल सिह चौहान, वीरपाल सिह, रुम सिह, संजीव कुमार, श्यौराज सिह, राकेश कुमार यादव, विनेश मास्टर, जयपाल सिह, डा. सुरेश चन्द्र, रवि ठाकुर, अम्बरीष कुमार, नत्थू सिह, शिशुपाल सिह आदि

Post a Comment

0 Comments