उत्तर प्रदेश । "दि इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स इंडिया" अलीगढ़ लोकल सेंटर, अलीगढ़ द्वारा "वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसायटी डे" पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के पॉलिटेक्निक में "डिजिटल इन्नोवेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट" पर सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियरिंग फैकेल्टी के डीन प्रोफेसर मिर्जा सालिम बेग ने अपने संवाद में बताया की शोधार्थी द्वारा ऐसे इलक्ट्रोनिक उपकरण जैसे नाक, त्वचा एवं जीभ पर शोध किया जा रहा है जिसमे हैप्टिक्स स्पर्श के माध्यम से प्राकृतिक या सिंथेटिक यांत्रिक वातावरण को महसूस करने की क्षमता है।
अलीगढ़ लोकल सेंटर की चेयरपर्सन डॉक्टर सलमा शाहीन ने सभा विषय पर चर्चा करते हुए डिजिटल नेटवर्क और अर्थव्यवस्था के निर्माण में दूरसंचार के अविश्वसनीय योगदान को भी चिह्नित किया।
सभा के संचालक इं. अनुराग गुप्ता ने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। सेंटर के सचिव इं. जे. के. वार्ष्णेय द्वारा सभी को सम्मानित कर स्वागत किया गया।
संयोजक इं. एन. के. गर्ग द्वारा धन्यवाद कर सभा का समापन ए.एम.यू. तराना और राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
सभा में प्रो. शमीम अहमद, प्रो. आई. एच. फारूकी, इ. मोहम्मद सलीम, इ. इज़हार अली, इ. चंद्रवीर गुप्ता, प्रो. एस. एस. आलम, इ. श्री गोपाल, इ. अनवर ख्वाजा, इ. अतिशेय मित्तल, डॉ. आसिफ हसन, डॉ. शाहनवाज मोहसिन, इ. दिनेश कुमार, इ. बी. के. कुशवाहा, इ. रविन्द्र पांडेय, डॉ. समीरा और शोएब आदि उपस्थित रहे।
0 Comments