डॉ0 ओमकार व डॉ0 नीलम दुबई में करेंगे काव्यपाठ
सि.राऊ । गंगा विहार अगसौली चौराहा निवासी भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी के भतीजे डॉ ओमकार सिंह व उनकी पत्नी डॉ नीलम दुबई यू. ए. ई.में आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 2023 में काव्य पाठ करेंगे एवं दुबई में ही स्वयं द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन कराएंगे साथ ही शोध संगोष्ठी में स्व लिखित बौद्धधर्म का विश्व शांति में योगदान एवं इक्कीस वीं सदी में योग की प्रासंगिकता नामक शीर्षकों के पत्रों का वाचन करेंगे ।
डॉ ओमकार सिंह असि.प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय जलेसर एटा एवं डॉ नीलम असि.प्रोफेसर बीडीएम कन्या महाविद्यालय शिकोहाबाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम अपनी विदेश में काव्यपाठ की उपलब्धि का श्रेय माता पिता, गुरुजनपरिवारीजनों व अपने प्रशंसकों को देते हैं। दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 8 अगस्त से 12अगस्त 2023 तक पांच दिवसीय चलेगा जिसमें कई दर्जन देशों के साहित्यकार शिरकत करेंगे।
विदेश जाने पर हर्ष व्यक्त करने वाले डॉ गंगा सिंह यादव, हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति, नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़ हाथरस, देवा बघेल,शायर आतिश सोलंकी, कवि डॉ मुहम्मद मियां,शायर अब्दुल कदीर जिया, बबलू सिसौदिया, कवयित्री संतोष पौरुष, मोहित कुमार मोनू, कवि अवशेष विमल,शायर शिवम् कुमार आजाद, हास्य कवि पंकज पण्डा, सुनहरी लाल यादव प्रधान अगसौली, डॉ शरीफ़ अली, वीरपाल सिंह यादव डायरेक्टर सहकारी संघ अगसौली, हरी सिंह यादव, राकेश कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार प्रबन्धक,विनेश कुमार, श्यौराज सिंह, राजेश उपाध्याय अध्यक्ष सहकारी समिति बस्तोई , मुहम्मद हनीश, रविकांत लेखपाल, रामखिलाड़ी यादव पूर्व प्रधान, नागेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति जिरोली कलां, संदीप कुमार, गोलू यादव, संजय कुमार आदि
0 Comments