गोरखपुर। उनके बताए मार्ग पर चलें और इस्लाम में जिन चीजों पर अमल करने और जिन चीजों से बचने के लिए कहा गया है उस पर अमल करें. यह बातें लखनऊ के मौलाना जमील सिद्दीकी ने कही.
मौलाना जमील रविवार को मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज (एमएसआई) में आयोजित तीन दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे.
शिक्षा के बिना कोई तरक्की नहीं
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर रौशनी डालते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर दुनिया की कोई भी कौम और मुल्क तरक्की नहीं कर सकता. इसलिए फालतू के कामों को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें. मां-बाप के साथ-साथ अध्यापकों की भी यह जि़म्मेदारी है की वह बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें. मौलाना ने एमएसआई कॉलेज की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और क्लास रूम देखकर कोई भी आसानी से समझ सकता है कि यहां पढ़ाई किस स्तर की होती होगी.
छात्रों का हुआ सम्मान
इससे पूर्व जलसे के अंतिम दिन स्कूल और कॉलेज ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), पेंटिंग, विज्ञान क्विज कॉम्प्टीशन हुआ. ऑनलाइन शिक्षा-समय की आवश्यकताOacute; विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया. प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. प्रिंसिपल जफर अहमद खान ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्तार अहमद, डॉ. रफीउल्लाह बेग, रिजवानुल हक, अब्दुल तुराब, मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर, प्रमोद श्रीवास्तव, शाहिद नबी, हसन जमाल, मो. दानिश इकबाल, मो. रेहान, तारिक अब्बासी, शफकत अली खान, मो. अलमाश आदि मौजूद रहे.
0 Comments