ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का चुनाव सम्पन

 


अलीगढ़ । ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से 5 साल के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन हुआ। चुने गए पदाधिकारियों में पदम श्री प्रोफेसर सय्यद जिल्लुरहमान (अध्यक्ष),प्रोफेसर जकिया अतहर सिद्दीकी (उपाध्यक्ष), प्रोफेसर रजाउल्लाह खान (ऑनरेरी जनरल सेक्रेटरी) और मोहम्मद अहमद शेवन (ऑनरेरी ट्रेज़रार) के नाम शामिल है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पदम श्री प्रोफ़ेसर सय्यद जिल्लुरहमान ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना की थी, कांफ्रेंस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन 1947 के बाद कॉन्फ्रेंस के संसाधन सीमित हो गए फिर भी कॉन्फ्रेंस अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है जिसमें योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता स्कूलों व मदरसों को सहायता देना शामिल है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मॉडर्न शिक्षक संस्थानों के स्थापना की अति आवश्यकता है जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर विचार किया जाना चाहिए।
नव निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रोफेसर ज़किया सिद्दीकी ने कहा कि यह संस्था सर सैयद अहमद खान की यादगार है और इसे बनाए रखना और इसके लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कॉन्फ्रेंस को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए काम किया जाएगा।
नवनिर्वाचित ऑनरेरी जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर रजाउल्लाह खान ने कहा कि मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस का गौरवशाली अतीत रहा है पिछले कुछ समय से इसकी गतिविधि में कमी आई है अब नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है, हम इसे अधिक सक्रिय बनाने का प्रयास करेंगे। हमारे लक्ष्यों के अनुकूल जो शिक्षक संस्थाएं काम कर रही हैं उनकी हर संभव सहायता का प्रयास किया जाएगा।
इससे पूर्व आम सभा के जरिए सर्वसम्मति से 26 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया। जिसमें प्रोफेसर सय्यद जिल्लुरहमान,खुर्शीद अहमद खान,मोहम्मद अहमद शेवन, डॉक्टर मदीह उर रहमान, मीर मोहम्मद अली प्रोफेसर रजाउल्लाह खान, नूर उल करीम, मीर आरिफ अली नकवी, कुंवर जावेद सईद खान, डॉक्टर मेराज उद्दीन, जफरयाब जिलानी, शाहिद रहमान, अतीब अख्तर, डॉ मोहम्मद आजम, असद यार खान, अहमद उर रहमान खान शेरवानी, मोहम्मद अदीब, अब्दुल अलीम खान, मोहम्मद सलीम किदवई, सैयद फहीम हसन, मोहम्मद कामिल, मुनव्वर हाज़िक, डॉ ख्वाजा मोहम्मद शाहिद, प्रोफेसर अख्तरुल वासे, सैयद अन्ज़ार साबरी और नसीम वारिस के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments