अवसर का उपयोग जनहित व राष्ट्रहित में करना चाहिए ---सत्यम जी

 

                                  (श्रीमद्भागवत कथा का 5वां दिन।)


प्रगगराज । काशी विश्वनाथ मंदिर पार्क में श्रीमद्भागवत कथा के 5वें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी चित्रण करते हुए कथा व्यास सत्यम जी महाराज ने लोगों को समाजहित व राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि अवसर मिलने पर हमें राष्ट्रहित में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने विश्वव्यापी संकट कोरोना काल में उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्य हेतु कथावाचक सत्यम जी महाराज, विनोद सोनकर, नीरज गुप्त, रुचि गुप्ता, निखिल आदि को अंगवस्त्र एवं कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया 


तथा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में पवन जी महाराज, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश गुप्ता, ऋतुराज, बसन्त गुप्ता, कविता नीरज त्रिपाठी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments