पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के समर्पित कर्मठ योद्धा हैं राकेश कुमार पाण्डेय

 

                 व्यक्तिगत व्यवसाय छोड़ निर्माण में लगे संस्था सच 



प्रयागराज। आज के भौतिक युग में जहां अधिकांश लोगों के पास अपनो के लिए समय नही हैं वहीं एनजीओ पीडब्ल्यूएस के सचिव राकेश कुमार पाण्डेय ने स्वयं को शिक्षालय निर्माण में समर्पित कर रखा है।

    आज मीडिया से वार्ता में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्ल्यूएस सचिव राकेश कुमार पाण्डेय ने इस चिलचिलाती गर्मी में अपने व्यक्तिगत व्यवसाय को छोड़कर अपना पूरा समय शिक्षालय निर्माण में लगा रखा है।  पीडब्ल्यूएस परिवार में राकेश कुमार पाण्डेय एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना पूरा समय शिक्षालय परमेंदु शिक्षा सदन के निर्माण में देने के साथ स्वयं के योगदान से एक कक्ष बनवाकर देने का भी संकल्प ले रखा है।

   बता दें कि एनजीओ पीडब्ल्यूएस द्वारा 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय द्वारा दिए गए दान के जमीन पर शिक्षालय परमेंदु शिक्षा सदन परम शक्ति धाम का निर्माण कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Post a Comment

0 Comments