अलीगढ़। सिने जगत में स्ट्रगलर की जमीनी हकीकत दिखाने बाली बॉलीवुड फिल्म ' मुम्बई-टू -आगरा ' की शूटिंग के कुछ सीन का दृश्यांकन शहर के डीडी वाड्रा सिनेमा में किया गया।
यहाँ शूट की शुरुआत डीडी सिनेमा के मालिक धनदेव जीत वाड्रा ने गणपति के सम्मुख नारियल फोड़कर की।
इससे पूर्व इस बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग मुम्बई,दिल्ली,गुजरात,आगरा व अलीगढ़ के सांगवान, ओज़ोन सिटी व त्रिमूर्ति आशीर्वाद में हो चुकी है।
आईएसके फिल्म एंटरटेनमेंट व डीएमजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता सुजैल खान,सह निर्माता पंकज धीरज व निर्देशक अमिताभ कुमार हैं। सिनेमा में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान फ़िल्म आर आर आर व कश्मीर फाइल्स के दर्शकों में जबरदस्त उत्त्साह देखने को मिला। इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान, दृश्या राजपूत,भूपेंद्र सिंह,अली खान,राजा कापसे, सत्यव्रत मुद्गल, सोनिया मित्तल, अरमान ताहिल, रवि परियार आदि व बाल कलाकारों में शनाया शर्मा ,हिमाद्रि धीरज व अनीशा श्रीवास्तव किरदार निभा रहे हैं।
0 Comments