वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने होली की शुभकामनायें दीं



अलीगढ । मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार,  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अलीगढ़ के निवासियों को होली के पावन पर्व पर शुभकामनायें दी हैं। 

सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा है कि होली का पर्व प्रेम, भाईचारे एवं रंगो का त्यौहार है। रंगो के माध्यम से खुशी और प्रेम के साथ स्वामी हरिदास जी की जन्मस्थली और बुलबुले हिन्द हबीव पेन्टर की कर्मस्थली के रूप में पहचान बनाने वाले अलीगढ जनपद में हम सभी लोग प्यार और भाईचारे के साथ होली मनायें यही शुभकामना है। वर्तमान में कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए होली का त्योहार हर्षोल्लास, आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनाएं।

Post a Comment

0 Comments