प्रशस्ति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 


अलीगढ़ । गणतंत्र दिवस पर बुधवार को जिला कारागार अलीगढ़ के मुख्य द्वार पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली गई। इसके बाद महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश ने उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रदत्त जेलर पी.के. सिंह को गोल्ड मेडल, रामेंद्र सिंह पुंडीर, हेड जेल वार्डर को सिल्वर मेडल एवं आनन्द कुमार पाण्डेय फार्मासिस्ट को प्रशस्ति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिश्र द्वारा अपने स्तर से भी समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं में सराहनीय योगदान देने वाले लम्बरदार एवं राइटर बंदियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिश्र द्वारा महिला जेल में निरुद्ध महिला कैदियों को भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई और उनके आश्रित बच्चों को फल, बिस्कुट, चॉकलेट आदि वितरित किए गए एवं कुछ महिला कैदियों को जेल प्रशासन को उनके द्वारा दिए जा रहे सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और शाल देकर सम्मानित किया गया।  


जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीरज त्यागी द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा प्रस्तुत सांकेतिक एवं संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में जेलर पी.के. सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। जेलर पी.के सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीरज त्यागी द्वारा कारागार में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर्व पर पूर्व में संचालित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं निबंध आदि प्रतियोगिताओं में विजेता बंदियों को उनके दैनिक उपयोग की वस्तुएं पुरस्कार स्वरूप वितरित की गईं एवं जेल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ व वरिष्ठ जेल चिकित्सक डॉ शाहरुख रिज़वी लगातार उपस्थित रहे। जेलर सिंह और वरिष्ठ जेल चिकित्सक डॉ शाहरुख रिज़वी ने मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय को बुके देकर सम्मानित किया एवं कैदियों ने स्वागतगान व माल्यार्पण कर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय का स्वागत किया। जेलर सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा कोरोना काल की तीसरी लहर में जेल की चिकित्सा व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिस बेहतरीन ढंग से सामंजस्य स्थापित किया गया है के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। 


इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय डॉ नीरज त्यागी ने बंदियों को हर सम्भव चिकित्सा सहायता समय से उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुखद एवं अपराध मुक्त भविष्य की कामना की। इस तरह जिला कारागार अलीगढ़ में पूर्ण हर्षोल्लास व सादगी के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Post a Comment

0 Comments