अलीगढ़ की जनता करेगी "जन विश्वास" यात्रा के नाम को सार्थक -प्रमोद गुप्ता

 

अलीगढ़ । चुनाव पूर्व महानगर की आखिरी बैठक में आगामी 19 दिसम्बर को अलीगढ़ आ रही प्रदेश स्तरीय जन विश्वास यात्रा के संबंध में यात्रा की तैयारियों को लेकर महानगर स्तर,मंडल पदाधिकारियों और मोर्चा पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बारहद्वारी कार्यालय पर रखी गयी जिसकी अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष यतेंद्र वाई के ने की और मुख्य वक्ता अलीगढ़ प्रभारी प्रमोद गुप्ता जी रहे । बैठक का संचालन महानगर महामंत्री वैभव गौतम ने किया।


बैठक में श्री गुप्ता ने यात्रा के संबंध में  कार्यकर्ताओं को जो जो दायित्व महानगर की तरफ से सौंपे गये हैं उनकी जानकारी ली और महानगर के किन 43 बिंदुओं को यात्रा के स्वागत के लिए चिन्हित किया गया है उसकी भी जानकारी की और कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों का भाजपा के प्रति विश्वास को परखना है इसलिए उन्होंने बैठक के माध्यम से जनता से भी अपील की है कि अलीगढ़ का आम जन मानस जो कि मोदी योगी सरकार की सदैव ही तारीफ करती आई है उसकी सहभागिता के बगैर ये यात्रा अधूरी रहेगी इसलिए जनपद वासी भी इस जन विश्वास यात्रा में पूरे जोशो खरोश के साथ उपस्थित होकर मोदी योगी जी को बता दें कि जनता उनके साथ है आज योगी जी और मोदी जी की योजनाओं से न केवल अलीगढ़ अपितु पूरा देश और प्रदेश लाभान्वित है  और आगे भी होगा उन्होंने जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि अलीगढ़ की जनता बहुत समझदार है वह अच्छे और बुरे में भेद करना अच्छे से जानती है इसलिए विरोधियों की कोई भी चाल सफल नहीं होगी और विधानसभा चुनावों में एक बार फिर कमल अपना रंग बिखेरेगा कार्यकर्ताओं ने प्रमोद गुप्ता जी के इस जोशीले उद्बोधन पर खूब तालियां बजाकर उनकी बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी 43 बिंदुओं पर पुष्प वर्षा की उत्तम  व्यवस्था कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई है जगह जगह द्वार और होर्डिंग बैनरो  से शहर सजाया जाएगा और ऐतिहासिक स्वागत यात्रा का किया जाएगा।

अंत में प्रभारी प्रमोद गुप्ता जी ने कहा कि प्रदेश से एक सुझाव पेटिका भी आई है जो हर शक्ति केंद्रों पर भेजी जाएगी जिनमे क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग अपने अपने सुझाव लिखकर डाल सकते हैं अबकी बार सरकार उन्ही सुझावों के आधार पर अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी और आगे उसी के अनुसार योजना बनाकर कार्य करेगी ताकि जनता के मनमुताबिक कार्य हो सकें ।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष यतेंद्र वाई के,यात्रा प्रमुख संजय गोयल,मनोज शर्मा,जितेंद्र जीतू,सुरेश शर्मा,भोला दिवाकर,कुशलपाल सिंह,महामंत्री सुधा सिंह,वैभव गौतम,मनीष राय,जितेंद्र तोमर,राहुल जैन,संदेश राज,मश मी संम प्रमुख हिमांशु शर्मा,विशाल देश भक्त,पंकज शर्मा, आईटी प्रमुख विक्रांत गर्ग,आदित्य अग्रवाल,योगेंद्र वशिष्ठ,महिला मोर्चा अध्यक्ष दया शर्मा,संगीता वार्ष्णेय,डॉ गौरी आर्या,रघुवीर पुरि मंडल अध्यक्ष सुभाष सुभानु गुप्ता,महावीरगंज मंडल अध्यक्ष,संजय शर्मा,जयगंज देवेंद्र सैनी,क्वार्सी देवेंद्र शर्मा,गांधी नगर मुकेश मदन, मडराक राधे श्याम सिंह , सोनू जाटव,राजकमल सोनकर, आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments