हाजी यूनुस के काफिले पर जमकर गोलीबारी


 बुलंदशहर । बसपा छोड़ रालोद में आये हाजी यूनुस के काफिले पर रविवार को जमकर गोलीबारी हुई. कल ही हाजी यूनुस बसपा को छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे.


रालोद नेता हाजी यूनुस रविवार को नई मंडी चौकी क्षेत्र के भाईपूरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, शादी समारोह से लौटते समय उनके काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने जमकर गोलीबारी की.

दो गाड़ियों पर लगभग 40 से ज्यादा गोलियों के छेद नजर आ रहे हैं.


हमलावर पूरी तैयारी के साथ हाजी यूनुस पर हमला करने आए थे। बीते कुछ साल पहले उनके भाई पूर्व विधायक हाजी अलीम का भी अपने घर पर शव मिला था.

हाजी यूनुस के काफिले में शामिल 6 लोगों को गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाजी यूनुस के समर्थकों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लगा है.

Post a Comment

0 Comments