मानसिक रोग का इलाज समय से होना चाहिएः प्रोफेसर आज़मी

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज के मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एसए आज़मी ने आज के दिन विश्व भर में मनाये जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वर्ष 1992 से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस नियमित रूप से मनाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य मानसिक रोग से जुड़ी ग़लत भ्रान्तियोंभेदभाव को दूर करना और समय से रोगी का इलाज कराना तथा लोगों को जागरूक करना है।

प्रोफेसर आजमी ने कहा कि भारत में गंभीर मानसिक रोगों से लगभग एक प्रतिशत आबादी पीड़ित है तथा 5 से 10 प्रतिशत कम गंभीर अर्थात औसत गंभीर मानसिक रोगों से पीड़ित हैं। प्रो. एस. ए. आज़मी ने कहा कि मानसिक रोगों को आज भी लोग छिपाते हैं और उनका सही समय पर इलाज नहीं कराते हैं। लोग मानसिक रोगों को अन्य रोगों की तरह समझें और समय से उसका इलाज करवाना समझदारी होगी।

Post a Comment

0 Comments