बुलंदशहर (शकील सैफ़ी) अनूपशहर तहसील सभागार में गणेशोत्सव, बलदेव छट व राधाष्टमी पर्व को लेकर आयोजित मीटिंग में एस, डी, एम, पदम सिंह ने कहा कोरोना प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए इस बार भी गत वर्ष के समान ही त्योहार मनाये जायेंगे मंडपों में प्रतिमायें स्थापित नहीं की जायेंगी तथा इन त्योहारों को लेकर मेला व जुलूस का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा।
शासन द्वारा कोई नये निर्देश मिलने पर आयोजकों को अवगत कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इन त्योहारों के दोरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना कर सकेंगे मंदिरों में पूजा अर्चना के दौरान पचास से अधिक लोगों की मोजूदगी नहीं रहेगी ।
तथा कोविड नियमों का पालन करना होगा मेला या जुलूस आदि का आयोजन करने पर इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी एस, डी, एम, पदम सिंह ने कहा श्राद्ध पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा को पुलिस व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिये जिसमें गंगा स्नान सकुशल संपन्न हो सकें सी,ओ, रमेशचंद त्रिपाठी ने कहा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए गणेशोत्सव व बलदेव छट तथा राधाष्टमी पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन व पूजा अर्चना कर व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग करेंगे प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा थाना जहांगीराबाद प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह, सभागार में अनूपशहर अधिशासी अधिकारी संजय वर्मा, व अमिता वरूण, अखिल पाठक, प्रदीप गोयल, विष्णुदत्त शर्मा, दिनेश कुशवाह, राहुल कौशिक विष्णुदयाल, आदि मौजूद रहे
0 Comments