बुलंदशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने छोटी काशी अनूपशहर में किया औचक निरीक्षण


अनूपशहर (शकील सैफ़ी) बुलंदशहर जिलाअधिकारी रविन्द्र कुमार ने अनूपशहर में सीवर लाइन टैंक एवं गंगा घाट और गंगा पुल का औचक निरीक्षण किया लाल महादेव घाट पर सीवर लाइन का गन्दा पानी चैम्बर से ओवर फ्लो होकर सीधा गंगा जी में जाता है जिसके कारण गंगा जी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं व आम नागरिकों एवं गंगा दर्शन करने वाले लोगों को गन्दे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है ।

और गंगा जल से आचमन भी नहीं कर पाते हैं जिसके कारण घाट पर दुर्गन्ध एवं गन्दा जल सीधा गंगा जी में जाता रहता है इसी प्रकार बबस्टरगंज घाट एवं परशुराम घाट पर सीवर लाइन ब्लॉक होने के कारण और चैम्बर ओवर फ्लो होने के कारण गन्दा पानी घाट से होता हुआ सीधा गंगा जी में जाता है जिसके कारण घाट पर जाने वाले एवं स्नान करने वाले लोगों की आस्था पर प्रभाव पड़ता है एवं बहुत दुख होता है इसी प्रकार मदारगेट ग्यारह बस्ती और आदि बस्तीयों में सीवर चैम्बर ओवर फ्लो व ब्लॉक होने के कारण गन्दा पानी सड़क पर से नालियों के जरिए सीधा गंगा जी में जाता है 78, करोड़ की लागत से बनाई गई सीवर लाइन ओवर फ्लो व ब्लॉक होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अनूपशहर के निवासियों को आश्वासन देकर जांच के आदेश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments