प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पांचवी बार अलीगढ़ आगमन पर भाजपा ने कसी कमर

                 14 को अलीगढ़ आएंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अलीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ आगमन पर आज भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ महानगर द्वारा रघुनाथ पैलेस में एक योजना बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी महानगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन पर कमर कस ली है और तैयारी अभी से शुरू कर दी है। योजना बैठक में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि हम सभी को संख्या बल पर अधिक जोड़ देना है जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य उद्घाटन में महानगर का जिला का हर एक कार्यकर्ता उपस्थित हो सके एवं जन जन तक प्रधानमंत्री मोदी जी के अलीगढ़ आगमन की सभी को पता हो। वहीं महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में 14 तारीख को आ रहे हैं जिसके लिए एक महानगर की योजना बैठक का आयोजन जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में किया गया जिसमें अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने बैठक को संबोधित कर कहा कि अलीगढ़ के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में पांचवीं बार पधार रहे हैं और यहां पर डिफेंस कॉरिडोर एवं अलीगढ़ जनपद के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना करने आ रहे हैं ।


यह अलीगढ़ के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में बने डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना कर अलीगढ़ में रोजगार के आयाम स्थापित होंगे और वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय की स्थापना कर छात्र छात्राओं का उज्जवल भविष्य बनेगा। इस योजना बैठक में मुख्य रूप से मौजूद अलीगढ़ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, अलीगढ़ महानगर जिलाध्यक्ष विवेक सारस्वत, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह, एवं सभी अधिकारी एवं पार्षद गण सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आदी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस बैठक का सफल संचालन महामंत्री वैभव गौतम ने किया।

Post a Comment

0 Comments