दिल्ली पुलिस की इस धीमी कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट कांग्रेस का कैंडल मार्च

अलीगढ़ । गत दिनों दिल्ली पुलिस की सिविल डिफैंस शाखा में कार्यरत युवती साबिया उर्फ़ राबिया सैफी के साथ गैंग रेप हुआ था उसके बाद उसकी बहुत ही दरिन्दगी के साथ हत्या करदी गई I इस दर्दनाक हादसे को लगभग एक सप्ताह हो रहा है लेकिन अभी तक इस काण्ड का राज़पाश नहीं हुआ है I 

दिल्ली पुलिस की इस धीमी कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करने व् दिवंगत सबिया की आत्मा की शांति के लिये आज महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों व् क्षेत्रीय नागरिकों ने अनूपशहर रोड स्थित जमालपुर रोड पर “कैंडिल मार्च” निकाला और और साबिया की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की I

 इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी ने कहा कि लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी इस जघन्य काण्ड के लिये सभी दोषी लोगों तक दिल्ली पुलिस नहीं पहुँच सकी है दिल्ली पुलिस की ये अक्षमता काफ़ी निंदनीय है I 

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में सईदा खातून शहनाज़ बेगम, कांग्रेस युवा शहर अध्यक्ष उज़ैर दिलशाद, जावेद ज़फ़र, मोहम्मद दिलशाद, एस.एम.शेहरोज़, नियामत अली, गुफरान अहमद, आमिल हुसैन, अमजद हुसैन, क़ुतुब खान, हुसैन शाह, शाहिद खान, इमरान शरीफ़, आमिर ठाकुर, ज़मीर अहमद, ज़फरुद्दीन गददी, मोहम्मद सलीम, अजमेरी मलिक, हबीब मलिक, नन्नू मलिक, सागर सिंह तौमर, आमिर मुन्तज़िर, जावेद साबिर, शब्बीर भाई, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद समीर, आदि के साथ अन्य कर्यकर्ता भी थे I

Post a Comment

0 Comments