सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस को सम्मानित कर जताया आभार

 


हाथरस । थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के मौहल्ला कर्र सम्बन्धित अपहरण के मुकदमें का मात्र 03 दिवस के भीतर खुलासा करते हुये संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक को हाथरस पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त जयपुर से सकुशल बरामद करने के लिये परिवारीजनों व सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व अन्य सम्भ्रान्त लोगो द्वारा पुलिस कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल का माला व अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया । 


इस दौरान श्रीमती गीता देवी (युवक की माँ) , विनीत डब्बू (अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ) , अजय राज (सभासद वार्ड नं. 21) , रतनेश चटर्जी , रोहित राज , राजू पात्रे , श्रीकुरमा राज , सुनीश शास्त्री, कालू पहलवान आदि अन्य परिवारीजन मौजूद रहे । 

लापता हुए युवक के परिवारीजनो द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.09.2021 को घर से विष्णु पुत्र स्व0 श्री शंकरलाल (उम्र 30 वर्ष) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था तथा उसके कमरे में गेट व फर्श पर खून के निशान भी मिले थे । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।


 घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा स्वयं  घटनास्थल पहुँचकर लापता युवक के कमरे का मुआयना करते हुये परिजनो से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुये ढांढस बंधाया गया था तथा पुलिस द्वारा उनके बेटे को शीघ्र ही सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया गया । 

पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा स्वंय लगातार परिजनो के सम्पर्क में रहते हुये लापता युवक की सकुशल शीघ्र बरामदगी हेतु टीमों को लगाया गया। जिसके परिणामस्वरुप हाथरस पुलिस के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त दिनांक 04.09.2021 को मात्र 03 दिन के अन्दर युवक विष्णु पुत्र स्व0 शंकरलाल को पुलिस टीम द्वारा जयपुर से सकुशल बरामद किया गया था । जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा युवक को सकुशल हमारे सुपुर्द कर दिया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य के लिये परिवारीजनो द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं हाथरस की समस्त जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी है । जिसके उपरान्त आज परिवारीजनो द्वारा पुलिस कार्यालय पहुँचकर हाथऱस पुलिस का धन्यवाद करते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस को सम्मानित किया गया है तथा युवक की माताजी द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं समस्त टीम को ढेर सारा आशीर्वाद दिया ।


पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा युवक की माँ व अन्य परिजनो का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया तथा भविष्य में भी पुलिस प्रशासन का ऐसे ही सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments