चुनाव 2022 के लिये कांग्रेस पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति लगातार उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालयों पर पहुंच रही

अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी  प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के लिये कांग्रेस पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति लगातार उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालयों पर पहुंच रही है और वहां समाज के विभिन्न वर्गो से चाहे वो व्यापारी हो, चाहे चिकित्सक हो, चाहे शिक्षक हो, चाहे अन्य बहुत सारे पेशों से जुडे हुये लोगों से यह समिति उनकी समस्याओं व उनकी सेवाओं में सुधार के लिये क्या कुछ किया जा सकता है इस विषय में उनसे विचार विर्मश कर रही है। 


इसी क्रम में आज पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में प्रमुख सदस्यों सुप्रिया श्रीनेत, रोहित चौधरी, अमिताभ दुवे, अतुल चर्तुवेदी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्टीय सचिव श्री तोकीर आलम ने अलीगढ का दौरा किया। खैर स्थित सार्वजनिक गौशाला पहुंचने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष ठा0 संतोष सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शलाउदीन वसी, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष उजैर दिलशाद, साबिर अहमद, कामेश शर्मा, श्रीमती सुषमा शर्मा एडवोकेट, श्रीमती रूही खान, रवी गुजंल, डा0 धर्मेन्द्र लोधी, अनिल सिंह चौहान, पिन्कू बघेल, शाहिद खान, डा0 शेरपाल सविता आदि ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद समिती के सदस्यों ने विवेक बंसल पूर्व विधायक के साथ गौशाला की दयनीय स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद पूरी समिति जी0टी0 रोड स्थित फलमण्डी पहुंची वहां फल व्यापारी नेता विलाल कुरैशी और अविनाश शर्मा ने फल व्यवसायीओं को हो रही कठिनाईयों से अवगत कराया। उसके बाद ये काफिला अधिवक्ताओं की समस्याओं के रूवरू होने के लिये दीवानी कचहरी स्थित सिविल वार एसोसिऐशन के सभागार मे दि अलीगढ वार एसोसिऐशन के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह एडवोकेट सिविल वार ऐसोशियेशन के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह एडवोकेट व तहसील कोल राजस्व वार एसोशिऐशन के अध्यक्ष श्री रामवीर सिंह बघेल से मुलाकात की। जहां इन पदाधिकारियों ने चुनाव घोषणा पत्र के समिति के सदस्यों को न्यायिक प्रक्रिया सुधारे जाने हेतु महत्वपूर्ण सुक्षाव दिये। उसके बाद अमीर निशा के व्यापारियों से वार्ता की और व्यापारी नेता नवेद खां, राशिद अली, सलमान आदि ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके उपरान्त मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुई प्रेसवार्ता को श्री सलमान खुर्शीद और उनके सहयोगी सदस्यों ने सम्मानित किया। उसके पश्चात समाज के विभिन्न वर्गो के संघ पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। पब्लिकरिर्सोस सोसायटी व माही वेलफेयर सोसायटी एन0जी0ओ0 की संचालिका रूही खान, शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, चिकित्सकों डा0 आलोक, डा0 बालकिशन, डा0 अंकुर सिंघल, वाणिज्यकर व जी0एस0टी0 अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि, रोडवेज कर्मचारी एसोशियेशन के पदाधिकारियों लॉक्स ऐसोशियेशन के आमिल हुसैन, ई-रिरिक्शा चालक ऐसोशियेशन के अमजद हुसैन, रिक्शा यूनियन के प्रमुख नेता राशिद आईजी खान, अनाज मण्डी के व्यापारियों के प्रतिनिधि सुरेश लोधी, सुनील गुप्ता, सर्राफा कारोबार से जुडे प्रमुख व्यवसायिओं, प्राईवेट बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों, ऑटोपार्टस कारोबारी बीरेन्द्र पार्षद, नदीम गफूर, उतर प्रदेश राज्य संयुक्त कर्मचारी एसोशियेशन के प्रमुख नेता उदयराज सिंह, विद्युत विभाग के कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों, खेल जगत के प्रमुख पदाधिकारी मजहर उल कमर, शालिनी चौहान, सर्वेश कुमार, अब्दुल वहाव, प्रदीप रावत, भी समिति के सदस्यों से मिले। सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में कैलाश बाल्मिकी, पीतल मूर्ति व्यापारी,, ईटं भटटा एसोशियेशन के प्रतिनिधि प्रेमप्रताप सिंह, मौ0 सुहेव, रेलवे कुली एसोशियेशन के नेता हरीओम माहौर, विकलांग संघ के नेता जीतेन्द्र कुमार विकलांग, होटल ऐस्टोरेंट वैक्येट हॉल एसोशियेशन के प्रतिनिधि भगवान् स्वरुप,, हलवाईयों के प्रतिनिधि अंकित अग्रवाल, आंगनवाडी कार्यकर्तीयों के प्रतिनिधि अनुराग सिंह हनी और छात्र छात्रओं के प्रतिनिधियों से समिति ने विस्तार से वार्ता करके उनसे आवश्यक सुक्षाव लिये। उसके उपरान्त उन्हौने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों में शाहरूख खान, आनन्द बघेल, इमरान निजामी, अली सुलेमान, आमिर मुंतजिर, सागर सिंह तौमर, शीलू चंदेल, मोहनलाल पप्पू आदि से चुनाव घोषणा पत्र के लिये सुछावो पर चर्चा की। दोपहर के भोजन के उपरान्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षाविदो से वार्ता की। इसके साथ साथ चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ने मथुरा रोड स्थित गांव अहमदपुर में किसानों से उनकी समस्याओं पर गंभीर मंत्रणा की, गांव दौलरा निरपात में जनसभा को संबोधित किया। दिल्ली वापस लौटते समय खैर के कांग्रेसजनों व प्रमुख व्यापारियों ने श्री सलमान खुर्शीद व अन्य सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में रूही ज़ुबैरी, परवेज़ अहमद, संदीप गर्ग, तरुण अग्रवाल, शाहरुख़ खान, जियाउद्दीन राही, मोहनलाल पप्पू, क़ुतुब खान, अमजद अली सिद्दीकी, आनंद बघेल, एस.एम.कायम, रूपेश पाठक, साबिर अहमद, छोटे कायम, शरद बंसल, मोहम्मद अनवार, आदि के साथ अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे I

Post a Comment

0 Comments