अलीगढ़ । आज पुलवामा में शहीद हुए आगरा के एक जवान के परिवार से मिलने जा रहे जयंत चौधरी जेवर टॉल पर चल रहे अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन में बैठे किसानों की हौसला अफजाई करने के लिए वहीं जेवर टॉल पर धरने पर बैठ गए साथ युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा भैया भी पहुंच गए।
युवा रालोद के प्रदेश महासचिव राजा भईया ने बताया मा. जयंत चौधरी जी ने धरने पर कहा की आस पास के लोग इस किसान धरने को मजबूती दें, और किसानों के समर्थन में धरने पर आकर बैठें, संगठित होकर ही सरकार के खिलाफ़ लड़ना होगा।
इस मौके पर राजा भईया ( प्रदेश महासचिव युवा रालोद), नीरज शर्मा (ब्रज अध्य्क्ष युवा रालोद), एड. काली चरण (जिला अध्यक्ष अलीगढ़), ओमपाल सूर्यवंशी, भगवती प्रसाद, राधे श्याम, मनोज दिवाकर, रामबहादुर चौधरी, जावेद समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments