विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कारागार में शिविर लगाया गया

 


अलीगढ़ । जिला कारागार अलीगढ़ में वर्तमान में निरुद्ध कुल बंदी जनसंख्या के सापेक्ष 1475 (1348 पुरुष +127महिला) बंदी कोविड 19 टीकाकरण कोवैक्सीन की दोनों डोज की सुरक्षा से प्रतिरक्षित हो चुके हैं। आज दिनांक 03 अगस्त को राज्य सरकार द्वारा चलाए गए विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कारागार में निरुद्ध बंदी (977) और जेल स्टाफ के परिजनों (23)समेत कुल 1000 ( 892 द्वितीय डोज + 108 प्रथम डोज) लोग कोवैक्सीन की सुरक्षा से प्रतिरक्षित कराये गये हैं। 

कारागार प्रशासन को इस हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए हम जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। 🙏

अब तक कोविड 19 टीकाकरण से लाभान्वित कुल बंदियों का विवरण-  

प्रथम डोज से लाभान्वित बंदी-3804

द्वितीय डोज से लाभान्वित बंदी-1475

---------------------------------------------------------------

                              कुल योग=  5279

Post a Comment

0 Comments