प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाएगा



कासगंज । जनपद में नौ अगस्त  को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा इकाई पर लाने हेतु बी.पी.पीएम द्वारा आशाओं को प्रेरित  किया जाएगा और प्रत्येक गर्भवती महिला के सम्पूर्ण एएनसी चेकअप कराना सुनिश्चित करें उक्त दिवस के आयोजन किया जाएगा |

जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान में प्रत्येक माह की 9तारीख़ में 500 से अधिक गर्भवतीयो की जाँच की जाती है 

 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूर्व प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई आयरन सकोच की व्यवस्था से सुनिश्चित कर ली जाए जिससे कि प्रत्येक चिकित्सा इकाई पर लैब टेक्नीशियन द्वारा अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जांच की जा सके, दो तीन  स्टाफ नर्स ए.एन.एम. को रजिस्ट्रेशन, वजन,  बीपी, गर्भवती महिलाओं की लंबाई एवं एमसीपी कार्ड बनाने में ड्यूटी लगाई जाए और प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात नर्स मेंटर से सहयोग लिया जाए |

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में लगाए गए चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ जैसे स्टाफ नर्स की फार्मासिस्ट काउंसलर, नर्स मेटर आदि की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई जाए, ओके दिवस पर परिवार कल्याण एनसीडी एवं टीकाकरण का स्टाल  लगाया जाए|

 उक्त  दिवस में प्रत्यक्ष गर्भवती महिला की निम्नलिखित जांचे हीमोग्लोबिन, यूरिन जाँच,स्क्रीनिंग, गेस्टोनियल  डायबिटीज, ब्लड ग्रुपिंग,  अल्ट्रासाउंड,  वी.डी.आर.एल / सिफलिस की जांच की जाए, 

उक्त दिवस पर समस्त ड्रग जैसे  फोलिक एसिड टेबलेट, Gentmaicin inj, Dexamethasone inj, tetanus toxoid, tab calcium 500 mg&VitD3, tab Albendazole, Tab methyldope, inj Labetalol, Tab paracetamol, Tab chloroquine, Tab nifedipine, Erythromycin, Tab Paracetamol आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें

प्रत्येक एच.आर. पी  महिला का चिन्हीकरण कर उसकी सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जाए एवं उस गर्भवती महिला का नाम पति का नाम पता मोबाइल नंबर आशा का नाम  क्या ट्रीटमेंट दिया गया मुख्यालय में प्रेषित की जाए

पी.एम.एस.एम ए दिवस पर बैनर एवं आई.ई.सी.सामग्री का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया जाए, 

उक्त  दिवस पर कम से कम 200 से 300 गर्भवती महिला को लाकर गुणवत्तापरक ए. एन.सी. की जाँच की जाए, अभियान  दिवस पर गर्भवती महिला हेतु बैठने की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की जाए

प्रथम बार प्रसव पूर्व जांच कराने आई गर्भवती महिला को उसी दिन आर.सी.एच. पोर्टल पर एम. सी.टी.एस. ऑपरेटर द्वारा पंजीकरण किया जाए  |

Post a Comment

0 Comments